सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत मकर संक्रांति के अवसर पर सोन नदी के महेशन घाट में गए लोग एक चाट की दुकान में चाट खाकर फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। पेट दर्द, उल्टी एवं दस्त का शिकार हुए करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचाया गया है, यहां संख्या बढऩे पर अब बीमार लोगों को चुरहट व सेमरिया अस्पताल के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचाने की कवायद की जा रही है। बीमार लोगों की संख्या अभी भी लगातार बढ़ रही है जिसमें बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। बताया गया की भितरी गांव से लगे महेशन घाट में लगने वाले मेले में आस-पास के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग पहुंचे थे। जिसमें से फूड पॉइजनिंग के सर्वाधिक प्रभावित लोग भितरी व कुआं गांव के बताए जा रहे हैं। इसकी खबर लगते ही आम आदमी पार्टी के युवा नेता अनेन्द्र मिश्र राजन भी रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंच गए हैं। बता दें कि 108 प्रभारी मनोज शुक्ला भी काफी सक्रिय देखें गए।
जिला मुख्यालय से भेजी गई चिकित्सकों की टीम
रामपुर नैकिन सीएचसी में अचानक आधा सैकड़ा से अधिक बीमार लोगों के पहुंचने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टॉफ कम होने से लोगों का उपचार प्रभावित हो रहा था। मामला कलेक्टर साकेत मालवीय के संज्ञान में आने पर जिला मुख्यालय के साथ ही चुरहट अस्पताल से चिकित्सक व अन्य स्टाफ रामपुरनैकिन के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रभावित गांवों में एंबुलेंश भेजकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद शुरू की गई है। बीमारों की संख्या एक सैकड़ा से पार पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।