सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा/भोपाल.युग दृष्टा एवं भारत के महान आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आयोजित युवा संसद में वर्तमान सत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले विद्यालयीन छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया गया। जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं विज्ञान से संबंधित गतिविधियों में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिवस के लिए दिनांक 12 जनवरी 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित युवा संसद में सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं से उनके विचारों को भी कार्यवाही में शामिल किया गया एवं उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया। सीएम राइज शासकीय प्रवीण कुमारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा के प्राचार्य वरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय की छात्रा मधुस्मिता सिंह जो राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में स्वरचित कविता पाठ में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया था उसे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित युवा संसद में सहभागिता का अवसर मिलना विद्यालय के लिए गौरव की बात है। छात्रा को उसकी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार एवं शिक्षा विभाग की ओर से ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्राचार्य ने बताया कि मेरे विद्यालय में विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक खेलकूद एवं विज्ञान की गतिविधियों में विद्यार्थियों को कुशल शिक्षकों द्वारा लगातार तराशा जा रहा है एवं उन्हें प्रदेश में श्रेष्ठतम स्थान अर्जित करने व सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता है। इसलिए इस सफलता का श्रेय छात्रा मधुस्मिता के साथ-साथ साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के चंद्रकांत तिवारी,शिवानंद तिवारी, अमिता सिंह,अर्चना श्रीवास्तव, अनुसुइया प्रसाद मिश्रा, प्रीति शर्मा, विवेक नामदेव, संचिता शर्मा एवं नीता त्रिपाठी आदि को भी जाता है।साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं।