सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
रीवा. सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई पर बसोर समाज का कलेक्ट्रेट रीवा के समक्ष महापड़ाव 286वें दिन रहा जारी मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि आज आंदोलन के समर्थन में मीसाबंदी समाजवादी चिंतक बृहस्पति सिंह ने पहुंचकर समर्थन किया और उन्होंने कहा कि 9 माह से अधिक समय से गरीब सुअर पशुपालक आंदोलन पर हैं शिवराज सरकार ने आज तक उनकी सुध नहीं लिया ऐसा लगता है कि शिवराज सरकार सुअर पशुपालकों को भी मरवाना चाहती है.
nn
nn
nn
nn
क्योंकि सरकार पूरी तरह निर्दई एवं तानाशाह हो चुकी है अब समय नजदीक है इसका जवाब भी हम सब मिलकर देंगे महापड़ाव में समाज के प्रमुख प्रदीप बसोर शकोचिल प्रसाद बसोर राजाराम उर्फ राजा बसोर बाबूलाल बंसल पार्षद शंकरलाल मलखान बंसल गीता दिनेश बिहारीलाल सुखदेव मैकूलाल सुरेश आदि आंदोलनकारी उपस्थित रहे आंदोलन में मोर्चा के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू ललित मिश्रा शामिल हुए महापड़ाव स्थल पर लगातार लंगर जारी है. वहीं आंदोलन कर रहे लोगो ने चर्चा में बताया कि यहां लगा टेंट आंदोलन करते-करते फट गया लेकिन उनकी मांगो पर अब तक शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। दोबारा टेंट लगाया जा रहा है।