रीवा। जिले के बाजार में धीरे-धीरे डुप्लीकेट की भरमार होती जा रही है। यहां हर तरह के डुप्लीकेट तैयार किए जा रहे हैं। बीच में मोबाइल दुकानों पर कंपनी की शिकायत पर छापामार कार्यवाही अमाहिया पुलिस ने की थी, जिसके बाद एक बार फिर पानी की नामी कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट पार्ट्स रीवा में बेचे जा रहे थे, जिनको अमाहिया पुलिस ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक स्वच्छ जल के नाम बोतलों में पानी भरकर बेचने वाली केंट कंपनी के कर्मचारी नोएडा से रीवा पहुंचे और उनके द्वारा द्वारा अमाहिया थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई कि रीवा में कॉपी करते हुए डुप्लीकेट पाटर््स बेचे जा रहे हैं।
nn
nn
nn
जिसके बाद अमाहिया पुलिस ने जांच के बाद हीरालाल कॉलोनी में स्थिति वॉटर स्टॉर सेल्स एंड सर्विस में छापा मार कार्यवाही की जहां डुप्लीकेट पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान पाया कि डुप्लीकेट पार्ट्स इस प्रकार से तैयार किए जा रहे थे कि उसे आम जन तो कंपनी के कर्मचारी भी ठीक से नहीं पहचान पा रहे थे।
nn
nn
nn
nn
हालांकि पुलिस ने इन पार्ट्स को जब्त कर लिया है व इसे बनाने वाले स्थानीय एजेंसी के संचालक हीतेश मोनानी पिता शंकर मोनानी निवासी तोपखाना वार्ड क्रमांक 44 को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि रीवा में कई बड़ी नामी कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट सामग्री बनाकर व्यापारी अपना व्यापार कर रहे हैं, इनके द्वारा खाद्य सामग्री भी डुप्लीकेट बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का काम भी किया जा रहा है।
n००००००००००००
nn