रीवा। असम गुवाहाटी में तैनात सेना के जवान की सड़क हादसे में जान चली गई। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात समान थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान वाटिका के पास की है। बाइक सवार सेना के जवान को अज्ञात ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी में पदस्थ जवान सनी पटेल पुत्र समय लाल पटेल उम्र 28 वर्ष गुढ़ थाना क्षेत्र के बदवार गांव के निवासी थे। तीन दिन पहले ही वो गुवाहाटी से छुट्टी में आए हुए थे।
nn
nn
nn
nn
तीन साल पहले उनका विवाह हुआ था, एक दिन पहले अस्पताल में पत्नी ने बालक को जन्म दिया था, लेकिन दूसरे दिन पिता का साया बच्चे के सिर से उठ गया। समान थाना प्रभारी जे.पी पटेल ने बताया कि सेना में पदस्थ जवान सनी अस्पताल से घर के लिए बाइक से निकले थे, जैसे ही वो रतहरा एनएच के पास स्थित विहान हास्पिटल के दो सौ मीटर पहले हनुमान वाटिका के पास पहुंचे पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद शव को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया गया था। रविवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है, वहीं मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक सहित चालक की तलाश की जा रही है। रविवार को सैन्य सम्मान के साथ मृतक जवान को उनके गृह ग्राम बदवार में अंतिम विदाई दी गई।
n
nn
nn
nगांव में छाया रहा मातम, नम रहीं आंखे
n सेना में पदस्थ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर के बाद बदवार गांव में मातम छा गया। गार्ड आफ आनर देकर सैन्य अधिकारियों ने उन्हे अंतिम विदाई दी जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखो से उन्हें अंतिम विदाई दी। जानकारी दी गई कि आर्मी में पदस्थ जवान की अंतिम विदाई में सेना के अफसर गृह ग्राम पहुंचे साथ ही जिला प्रशासन की ओर से गुढ़ तहसीलदार तेजपति सिंह, गुढ़ थाना प्रभारी प्रवीण उपाध्याय के साथ भाजपा नेता मुनिराज पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण अंंंतिम दर्शन के लिए मौजूद रहे।
n०००००००००००००
n