रीवा। नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर की सफाई के लिए मंगाई गई स्वीपिंग मशीन की रिपेयरिंग के बाद भी धूल उडऩा बंद नहीं हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई की जाती थी लेकिन उक्त मशीन में पता नहीं क्या खराबी है कि सफाई के दौरान इस कदर धूल उड़ती है जैसे कच्ची सड़कों पर से किसी वाहन के गुजरने पर धूल उड़ती है। पिछले कई दिनों से स्वीपिंग मशीन खराब होने के कारण नगर निगम नरिसर में खुली पड़ी थी लेकिन अब फिर से स्वीपिंग मशीन से रात्रि में सड़कों की सफाई कराई जा रही है। लेकिन स्वीपिंग मशीन से सड़क की सफाई के दौरान भयंकर धूल उगलती है जिससे आसपास धुंध छा जाती है और लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है।
nn
nn
nn
nn
स्वीपिंग मशीन से सफाई के दौरान उड़ती धूल को रात के समय कभी भी देखा जा सकता है। इसके पहले भी शहर में स्वीपिंग मशीन के माध्यम से सफाई कराई गई है लेकिन पूर्व में स्वीपिंग मशीन से जब सफाई होती थी तो धूल नहीं उड़ती थी लेकिन वर्तमान में जो मशीन शहर में सड़कों की सफाई कर रही है उसमें भयानक धूल उड़ती है जो आसपास के वातावरण पर इस कदर छा जाती है कि वहां से न केवल लोगों का निकलना मुश्किल हो जाता है बल्कि सांस भी फूलने लगती है। स्वीपिंग मशीन से सफाई के दौरान धूल उडऩे के कारण ही दिन में स्वीपिंग मशीन से सफाई नहीं कराई जा रही है।
nn
nn
nn
nn
अन्यथा स्वीपिंग मशीन की इस कमी की पोल तो खुलेगी ही साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो जाएगा। स्वीपिंग मशीन से सफाई के दौरान धूल क्यों उड़ती है। इसकी वजह क्या है इस बारे में कोई भी कुुछ भी बताने को तैयार नहीं है। यह स्वीपिंग मशीन भी पूर्व में मगाई गई स्वीपिंग मशीन की तरह सही नहीं है। इसे केवल स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक हासिल करने के लिए दिखावे के तौर पर लाया गया है। स्वीपिंग मशीन से देर रात में इससे जब सफाई की जाती है तो रात होने के बावजूद दूर से ही धुंध दिखने लगती है।
nn