जिले का इकलौता जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को अग्रिम राशि देने के बाद भी भरी बरसात में पानी के संकट से जूझ रहा है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा विगत 1 मार्च 23 को 18.78 लाख रुपये की राशि का चेक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री के नाम दिया गया है। इस राशि से विद्यालय परिसर में तीन बोर करने के साथ-साथ पाइप लाइन बिछाकर नल फिटिंग करनी थी। लेकिन यह काम 5 महीने बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा है जिससे नवोदय विद्यालय सिरमौर में पानी का संकट बना हुआ है।
nn
nn
nn
nn
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों के रवैये से परेशान विद्यालय के प्राचार्य द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। पत्र में प्राचार्य द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के अधिकारियों को काम पूरा करने के लिए निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है। कलेक्टर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष भी हैं। कलेक्टर को लिखे गए पत्र में विद्यालय के पा्रचार्य ने जानकारी दी है कि विद्यालय में अनेक वर्षों से पेयजल की समस्या का समाधान करने हेतु उपायुक्त नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा तीन बोरवेल एवं पाइपलाइन कनेक्शन करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को प्रकरण तथा भू -सर्वे रिपोर्ट के अनुसार राशि का चेक प्रदान किया गया था परंतु पांच माह बाद भी कार्य अपूर्ण है।
nn
nn
nn
nn
प्राचार्य ने यह भी जानकारी दी है कि जो कार्य किया गया है वह एकदम घटिया है। इस कार्य में उच्च क्वालिटी की सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। प्राक्कलन के मुताबिक जीआई पाइप का उपयोग किया जाना था लेकिन प्लास्टिक का लपेटा पाइप लगाया गया है। प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में 560 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं इसके अलावा 40 स्टाफ क्वार्टर्स हैं इनमें भी लगभग 150 लोग रहते हैं। इस तरह लगभग 700 लोगों के लिए प्रतिदिन 50 हजार लीटर पानी की आवश्यकता होती है। वर्तमान में टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है।
nn