रीवा। नगर निगम प्रशासन शहर के पार्कों की सुरक्षा नहीं करा पा रहा है। आलम यह है कि मनमानी इन पार्कों में या तो अवैध कब्जे किए जा रहे हैं या फिर यहां के पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ताला मामला वार्ड क्रमंाक 13 का है, जहां राजीव गांधी रोटरी पार्क में लगे उम्रदराज वृक्षों को काट दिया गया। इस संबंध में शिकायत करते हुए स्थानीय निवासी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को राजीव गांधी रोटरी पार्क के अंदर लगे करीब 25 वर्ष पुराने उम्र दराज वृक्ष जिनकी देखभाल स्थानीय लोगों द्वारा करके उनको तैयार किया गया और वह पार्क की शोभा बढ़ा रहे थे, उनको पार्षद पति संजय सिंह द्वारा मनमानी रूप से कटवा दिया गया। जब वह पहुंचे तो उनके द्वारा पार्षद पति को रोका गया। उन्होंने निगमायुक्त को मामले की शिकायत कर जांच कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग की है। घटना से संबंधित वीडियो भी निगमायुक्त को स्थानीय निवासियों द्वारा उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि जहां एक तरफ वार्ड पार्षद पार्कों के संरक्षण की बात करती हैं वहीं पार्षद पति पर पार्कों के उम्र दराज वृक्षों को कटवाने का आरोप कई सवाल खड़े कर रहा है।
n००००००००००००००००००००
nn