n
n
n
n
रीवा। वर्ष 2022 रीवा के क्रिकेट प्रेमियों के लिये लगातार नई-नई खुशखबरियां लेकर आ रहा है। एक के बाद एक नई खबर सामने आ रही है। हाल ही में कुलदीप सेन के इंडिया में टीम मे चयन में बड़ी उपलब्धि सामने आई थी और अब रीवा के तीन खिलाडिय़ों का चयन एमपी टीम में किया गया है। इनमें से एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि रीवा के ही खिलाड़ी को इस टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि 23 सितंबर 2022 को मध्यप्रदेश की 19 वर्ष से कम आयु के खिलाडिय़ों की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। जिसमें रीवा के श्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी सौम्य पाण्डेय को टीम का कप्तान बनाया गया है उनके अलावा अनंत वर्मा एवं विनीत सिंह बघेल को भी टीम मे स्थान दिया गया है। इस प्रकार 15 सदस्यीय टीम मे रीवा के 3 खिलाड़ी शामिल है जो एक बड़ी उपलब्धि है। यह खबर जैसे ही मिली तो संभाग के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल उत्पन्न हुआ। कप्तान बने बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले एवं निचले क्रम पर बल्लेबाजी की क्षमता रखने वाले सौम्य पांडेय रीवा के श्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी है तथा इसके पूर्व वो प्रदेश की अंडर-16 टीम से खेलते हुए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं। सौम्य के खेल में लगातार प्रगति हुई है जिसके कारण वो इस वर्ष नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलुरू में भी चयनित हो चुके है। वही अनंत वर्मा विकेट कीपर होने के बेहद प्रतिभाशाली ओपनिंग बल्लेबाज है जबकि विनीत सिंह दांये हाथ से सधी हुई मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं।