n
n
n
n
n रीवा। जिले की अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी दर्शना वाकड़े ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हाशिल की है, यह उपलब्धि अकेली दर्शना के लिए ही नहीं बल्कि पूरे रीवा खेल जगत के लिए है। बता दें कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेलो का आयोजन 26 सितंबर से 2022 तक गुजरात में किया जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं व कई खेल विधा के हजारो खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं। मप्र से इस प्रतियोगिता के लिए चार निर्णायकों का चयन किया गया है, जिसमें एक रीवा से इंटर नेशनल कबड्डी खिलाड़ी दर्शना वाकड़े भी शामिल हैं। हम आपको बता दें कि दर्शना ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं और जिले का नाम रोशन किया है, कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए भी वह प्रयासरत रहती हैं व छोटे-बड़े आयोजनों में उनकी विशेष भूमिका रहती है। शनिवार को दर्शना रीवा से जबलपुर और जबलपुर से गुजरात के लिए रवाना हुई हैं और गुजरात पहुंच चुकी हैं, जहां वह अपने दिए गए इस विशेष दायित्व का निर्वहन करेंगी। दर्शना को वर्ष 2007 में विक्रम एवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है उनकी इस विशेष उपलब्धि पर खेल प्रेमियों सहित कबड्डी एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं। n
०००००००००००n