n n n n n n n n n n n n n n
n
n भोपाल। इंदौर में कांग्रेस ने एमपीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, यह विरोध इंदौर में हुए इंडिया-साउथ अफ्रिका टीम के बीच मैच के बाद से शुरु हुआ है। इसमें मनमानी व भ्रष्टाचार कर एमपीसीए पर टिकट ब्लैक में बेंचने के आरोप लगे है। इसका विरोध लगातार किया जा रहा है। अब इसके लिए कांग्रेस ने एक नंबर जारी किया है, जिसमें हर कोई इससे संबंधित शिकायत दे सकता है, शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखने की बात कही गई है। वहीं सूत्रों की माने तो यह भी कहा जा रहा है कि यदि किसी खिलाड़ी के साथ किसी चयन प्रक्रिया सहित अन्य तरह के अन्याय हुए हैं तो वह इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं, कांग्रेस के पदाधिकारी शिकायत पर उनकी लड़ाई लड़ेंगे। इंदौर में आगामी 13 अक्टूबर को एमपीसीए के भ्रष्टाचार के दावे पर बड़ा खुलासा करने की बात कांग्रेस के पदाधिकारी कह रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अपना मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। अपील की है कि जिस किसी के पास एमपीसीए भ्रष्टाचार और घोटालों की डिटेल हो या क्रिकेट खिलाडिय़ों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी हो वे शेयर करें। वे इस भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे।विंध्यवाणीमप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने अपना नंबर 9098000009 किया है। सूत्रों की माने तो इस नंबर के जारी होने के बाद से प्रदेश सचिव के पास इंदौर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से शिकायते पहुंच रही हैं। कांगेे्रस ने इंदौर में इसको लेकर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें नंबर के साथ-साथ भ्रष्टाचार की मिसाल एमपीसीए लिचखा हुआ है। n
०००००००००००n
सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now