n
n
रीवा। आज की दिन रीवा क्रिकेट मे ऐतिहासिक कहा जा सकता है जब रीवा के ख्यातिप्राप्त तेज गेंदबाज कुलदीप सेन जिनका चयन न्यूजीलैंड दौरें के लिये भारत की वन डे टीम मे किया गया है । इस शानदार सूचना से रीवा के खेल प्रेमियों मे उत्साह की लहर हैं। विंध्य वाणी न्यूज आपको सबसे पहले रीवा की आज की सबसे बड़ी खबर दिखा रहा है, आज का दिन रीवा खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि का दिन है। आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिये खेलते हुये प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले कुलदीप का चयन एशिया कप के नेट बालर के रूप मे किया गया था उसके बाद उनका चयन भारत ए टीम में हुआ तदोपरांत वो ईरानी ट्राफी में शेष भारत की टीम में चुने गये व फाइनल मैच में उन्होने गत वर्ष की रणजी चैंपियन सौराष्ट्र की टीम के 8 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन की विशेष छाप छोड़ी ।
n
n
इस प्रकार कुलदीप अपने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे थे और आज उन्होने भारत की टीम में अपना स्थान बनाकर चिरप्रतीक्षित सफलता प्राप्त करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है जो हर खिलाड़ी का सपना होता है । विदित हो कि कुलदीप का कैरियर काफी संघर्षपूर्ण रहा है और उन्होने अपने कठिन परिश्रम के द्वारा आज ये श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है ।
n
READ ALSO-Rewa: भाजपा के वीरेंद्र पटेल लेखा समिति के अध्यक्ष, परिसद में जमकर हुआ हंगामा…
n
इस अवसर पर आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि आज का दिन रीवा क्रिकेट के लिये एक स्वर्णिम दिन है जिसको मै शब्दों मे बयां नहीं कर सकता । ईश्वर पाण्डेय के बाद कुलदीप सेन दूसरे खिलाड़ी है जिनका चयन देश की टीम मे हुआ है मै अभिभूत हूॅ उन्हे उज्जवल भविष्य के लिये बधाई देता हूॅ कि वो अपने खेल से विन्ध्य का गौरव बढ़ाते रहें । सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि कुलदीप ने लगातार अपनीे मेहनत से प्रगति की है तथा आज ये शीर्ष मुकाम हासिल किया है ।
n
n
n
उनकी उपलब्धि महान है जिससे संभाग के अन्य खिलाड़ी प्रेरणा लेंगे । कुलदीप को गेंदबाजी की बारीकियॉ सिखाने वाले उनके प्रारंभिक गुरू व संभागीय क्रिकेट कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि कुलदीप के कैरियर के हिसाब से ये निर्णायक समय है व इस अवसर का उन्हे उपयोग करना होगा क्योंकि इस दौर मै भारत के पास तेज गेंदबाजी मेें एक कड़ी प्रतिस्पर्धा है पर कुलदीप सदैव चुनौतियों के समय खरे उतरे है अत: मुझे पूरा विश्वास है कि कुलदीप इस कसौटी पर भी खरे उतरेंगे और भारत के लिये खेलने वाले रीवा संभाग के पहले खिलाड़ी बनेंगे ।इनके अतिरिक्त आरडीसीए के चेयरमैन के0 के0 सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सह सचिव समीर टंडन, अरूण शुक्ला, कोषाध्यक्ष फैज सिद्यीकी, संभाग के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी जयंत खन्ना, संजय सिंह टीटू (पटना हाउस) ,राजेश शुक्ला, फरीद खान, शैलेंद्र पाण्डेय, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, महेंद्र ंिसह, अभिनव भट्ट ,शकील खान, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा0 महेशचंद्र श्रीवास्तव , रीवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, संभागीय चयनकर्ता , वासुदेव सिंह, प्रदीप शुक्ला, देवेश शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, कुश पाण्डेय, अजय सिंह टूनामेंट कमेटी के चेयरमैन इंजी. राजेंद्र शर्मा महाराजा स्कूल के चेयरमैन व आरडीसीए सदस्य देवेंद्र सिंह, सहित अन्य पूर्व खिलाड़ी चंदू ख्ुाशलानी डी0 दीपक कपूर, महेंद्र सिंह, वरिष्ठ अंपायर विजय बाजपेयी, क्यूरेटर खुदा बख्श, ट्रेनर आशीष मिश्रा, बी0सी0आई0 अंपायर प्रेमशंकर भार्गव एवं स्कोरर धीरेंद्र सिंह चौहान, अंपायर राकेश कुमार बसंत, धीरेंद्र शुक्ला, कमलेश शुक्ला, अजय अवस्थी, डा0 संजीव मिश्रा, तारिख खान, राहुल शर्मा, डा0 गायत्री शुक्ला, अमित शर्मा, प्रवीण सिंह नन्हे, पवन तिवारी, जीतेंद्र गुप्ता, क्षितिज तिवारी, रोहित सिंह, विकास सिंह, राजेश साकेत सहित जिला क्रिकेट सघों सतना व सीधी के सचिव आनदं सिंह,उपेंद्र सिंह व सिंगरौली जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव पुरूषोत्तम सिंह आदि ने भी अपनी अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित की हैं। कुलदीप ने बताया कि एशिया कप में नेट बालर एवं उसके बाद इंडिया ए के लिये खेलते हुय मुझे काफी अनुभव प्राप्त हुआ तथा साथी खिलाडिय़ों के द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये गये जिसकी वजह से ही आज मै देश की टीम मे शामिल हो सका हॅूॅ । उन्होने कहा कि मन में ख्ुाशी भी है और चुनौती पर खरा भी उतरना है आज एक सपना था जो हकीकत में बदल रहा है । ये समय है जब मै अपने माता-पिता, कोच एरिल एंथोनी, गुरूजनों, परिजनों, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव कमल श्रीवास्तव, आरडीसीए के सभी सदस्यों , पूर्व व वर्तमान खिलाडिय़ों एवं सभी शुभचिंतको के प्रति आभार प्रकट करू जिनकी शुभेच्छाओं एवं मार्गदर्शन से ही आज मै यह उपलब्धि प्राप्त कर सका हूॅ । उम्मीद है आप सबका प्यार व मार्गदर्शन आगें भी मिलेगा । मुझे यदि टीम से खेलने का अवसर मिला तो मै अपने प्रदर्शन से रीवा संभाग , मध्यप्रदेश व भारत का सम्मान बढ़ाने की पूरी कोशिश करूंगा।
००००००००००
n