सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
क्रिकेट की दुनिया और एक खिलाड़ी की एक अनोखी कहानी !
nn
nn
nn
पिता चलाते हैं नाई की दुकान.! और बेटा गया है क्रिकेटर.!
nn
nn
आमतौर पर जब लोग क्रिकेट खेलते हैं, तो लोग उन्हें समझते हैं।
nn
टाइम पास करने का तरीका ढूंढने वाले समझते हैं
nn
nn
लेकिन जब आपकी किस्मत आपका साथ दे जाए और आपका चयन किसी टीम में हो जाए और आप अपने देश प्रदेश और घर परिवार का नाम रोशन करने लगे।
nn
nn
ठीक इसी प्रकार कहानी रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन की है जिनके पिता एक सैलून चलाते हैं ।
nn
nn
कुलदीप सेन को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत ही शौक था वह क्रिकेट खेला करते थे।
nn
nn
क्रिकेट की दुनिया में पहली बार उनका नाम तब हुआ जब राजस्थान रॉयल टीम के लिए उनका सिलेक्शन किया गया।
nn
nn
तब से उन्होंने रीवा का नाम लगातार रोशन किया है क्रिकेट की दुनिया में और लगातार करते आ रहे हैं।
nn
nn
कुछ ही महीनों पहले रीवा की कुलदीप सेन ने इंडिया टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
nn
nn
इंडिया टीम में खेलने का मौका मिलेगा हालांकि राजस्थान रॉयल टीम से पिछले वर्षों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
nn
nn
हेलो की राजस्थान रॉयल में पिछले वर्ष में खेलने का मौका मिला था लेकिन इस वर्ष उन्हें अभी मौका नहीं मिला है।
nn
nn
nn
आईपीएल के कई मैच अभी बाकी है जिसमें कुलदीप सेन को मौका मिल सकता है।
nn
nn
खेलने का कुलदीप सेन ने पिछले मैच में 2 ओवर में ही अपनी प्रतिभा दिखाएं सके थे।
nn
nn
कुलदीप सिंह ने 2 ओवर में महज 8 रन ही दिए थे अब देखना दिलचस्प होगा।
nn
nn
कि कुलदीप सेन को अगले मैच में कितना मौका दिया जाता है ।
nn
और कुलदीप सेंड किस प्रकार से खेल का प्रदर्शन करते हैं।
nn
nn
आईपीएल में राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबला खेला गया था ।
nn
nn
जिसमें राजस्थान को चेन्नई से कड़ी टक्कर से शानदार जीत मिली थी ।
nn
nn
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर के मुकाबले में 175 रन 8 विकेट गंवाकर बनाए थे।
nn
nn
जिसमें जॉस बटलर देवदत्त पादिक्कल और रविंचद्रन एक विकेट ही ले पाए।
nn
nn
लेकिन यह तेरी बाकी कुलदीप की बात करें तो खुद ही अपने एक भी विकेट नहीं ले पाये ।
nn
nn
लेकिन कुलदीप सेन ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने 2 ओवर तक खेला और 4 की इकोनामी के साथ 8 रन की दिए।
nn
nn
इसी प्रकार की क्रिकेट से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी के जुड़े रहिए ✍️🗞️विंध्य वाणी न्यूज़ ✍️🗞️के साथ !!
nn
nn
nn