n
n
n
n
n
n
n
रीवा। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार एवं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के आयोजकत्व में स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्विवद्यालय स्टेडियम में खेली जा रही स्व.विजयपाल स्मृति अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-15 ) के अंतर्गत मेजबान रीवा एवं सीधी की टीमो के बीच खेले जा रहा 2 दिवसीय सेमी फाइनल दूसरे और अंतिम दिन के खेल में अनिर्णीत समाप्त हुआ लेकिन पहली पारी मे 47 रनों की लीड लेने के कारण रीवा की टीम ने 3 अंक अर्जित किये व फाइनल में पहुॅचने का गौरव पाया है। आरडीसीए के मानसेवी सह-सचिव समीर टंडन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन के खेल में सीधी की टीम ने अपनी पहली पारी को पिछले दिनों के स्कोर 4 विकेट पर 104 रनों से आगे बढ़ाना शुरू किया व सभी को उम्मीद थी की सीधी के बल्लेबाज पहले दिन की तरह अच्छी बल्ल्ेाबाजी करेंगे व रीवा के सामने कठिन चुनौती पेश करेंगे पर आज सीधी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे जिसके कारण उनके शेष 6 विकेट मात्र 38 रन जोड़कर आउट हो गये और उनकी पहली पारी 142 रन के स्कोर पर सिमट गयी। सीधी की ओर से आकाश चौधरी ने 44 रन व अमिताभ परस्ते ने 27 रन बनाये। रीवा के लेग स्पिनर सुंदरम शुक्ला ने बेहद शानदार गेंदबाजी की तथा 11 ओवरो में 5 मेडन रखते हुए मात्र 18 रन देकर 5 विकेट लिये, स्वास्तिक सिंह ने भी 2 विकेट झटके। इस प्रकार रीवा को पहली पारी मे 47 रनों की महत्वपूर्ण लीड मिली। इसके बाद मैच में परिणाम लाने के लिये जरूरी था कि सीधी के गेंदबाज रीवा को दूसरी पारी में जल्दी आउट करें पर ऐसा नहीं हो सका व पहली पारी में सर्वाधिक 43 रन बनाने वाले मेहुल अग्रवाल दूसरी पारी में भी अंगद बनकर विकेट पर जम गये व सीधी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मेहुल अग्रवाल ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुये 56 रन बनाकर नाट आउट रहे। विकेट कीपर और ओपनिंग बल्लेबाज आरूष शुक्ला ने भी 36 रन बनाकर अपनी भूमिका के साथ न्याय किया आरूष ने पहली पारी में भी 38 रन बनाये थे। इन दोनो के सार्थक प्रयास के कारण रीवा की टीम ने दूसरी पारी में जिस समय 45 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 157 रन बना लिये थे उसी समय दोनो ही टीमो के कप्तानों ने मैच मे किसी परिणाम की उम्मीद नहीं होने के कारण आपसी सहमति से मैच को समाप्त मान लिया और इसके साथ ही पहली पारी मे लीड लेकर रीवा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के बाद पहली पारी मे 35 और सीधी 5 विकेट लेने रीवा के लेग स्पिनर सुंदरम शुक्ला और दोनों पारियों मे बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले आल राउंडर मेहुल अग्रवाल को संयुक्त रूप से मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस मैच में अंपायर धीरेंद्र शुक्ला एवं जीतेंद्र गुप्ता रहे, जबकि रोहित सिंह स्कोरर थे। वहीं अंतर संभागीय क्रिकेट टीम के गठन हेतु श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को चयनित करने के उद्येश्य से संभागीय चयन समित (जूनियर वर्ग) के सदस्य देवेश शुक्ला एवं सुधाकर शुक्ला बतौर चयनकर्ता उपस्थित रहे। आज से दूसरे सेमीफाइनल मैच में सतना एवं सिंगरौली की टीमो के बीच होगा मैच दूसरे दो दिवसीय सेमीफाइनल मैच का आगाज आज 30 दिसंबर से होगा तथा यह मैच सतना एवं सिंगरौली जिलों की टीमों के बीच खेला जावेगा।