n
n
रीवा। राज्य के विकास और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को पुरस्कृत करने के लिए आगामी 13 जनवरी को युवा समागम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विवेकानंद युवा पुरस्कार योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य, पर्यावरण अनुसंधान और नवाचार, संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने हेतु खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 25 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। युवा अपने आवेदन एमपीएसईडीसी के पोर्टल एवं युवा कल्याण के पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले युवकों की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिस वित्तीय वर्ष का पुरस्कार दिया जाना है उस वित्तीय वर्ष में 31 मार्च को युवक की आयु 15 वर्ष पूर्ण हो तथा 29 वर्ष से कम हो। उसके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं स्वैच्छिक होनी चाहिए तथा समाज एवं सामुदाय में सेवा का प्रभाव स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो। जिस वित्तीय वर्ष में पुरस्कार दिया जाना है। उस वित्तीय वर्ष के दौरान भी वह संबंधित क्षेत्र में सेवाएं प्रदान कर रहा हो तथा कम से कम आगामी 2 वर्ष तक उस क्षेत्र की सेवाएं जारी रखने की संभावनाएं हों। उन्होंने बताया कि केन्द्र, राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं विश्वविद्यालयों में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे।
००००००००००००
n
READ ALSO-Breaking: रीवा के 41 प्रधान आरक्षक बने इंस्पेक्टर, देखिए लिस्ट में किसके नाम शामिल…
n
READ ALSO-रीवा के इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर फंसा पेंच, जानिए क्या है पूरा मामला…
n
READ ALSO-Big Breaking: रीवा को मिली अंतर राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान की सौगात, अब होंगे बड़े मैच….