n
n
n n
n
n
n
n n
n
रीवा। सिरमौर रोड स्थित ग्राम भाटी में मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान में आज रीवा संभाग के पूर्व वरिष्ठ खिलाडिय़ों के बीच एक मैत्री मैच खेला गया तथा इसी के साथ इस मैदान में मैचों के आयोजन का सिलसिला भी आरंभ हो गया। टॉस आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह के द्वारा करायाा गया जिसे टीम ÓÓएÓÓ के कप्तान अभय श्रीवास्तव ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों मे टीम ÓÓएÓÓ ने 52 रन बनाये जिसमे रीवा संभाग के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार प्रभाकर सिंह ने सर्वाधिक 18 रन बनाये और पुरानें दिनों की याद ताजा की उनके अतिरिक्त अभय श्रीवास्तव ने 8 रन, सुधाकर शुक्ला ने 8 रन एवं राजीव खन्ना एवं अरूण शुक्ला ने 3-3 रन बनाये । टीम बी की ओर शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते हुए संजय सिंह ने 2 विकेट एवं 2 सराहनीय कैच लिये वहीं देवेश शुक्ला ने भी 2 विकेट झटके ,विजय बाजपेयी ने भी 1 विकेट लिया । जीत के लिये मिले 53 रनों के लक्ष्य को टीम बी ने रोमांचक तरीके से अंतिम ओवर में प्राप्त कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की । गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले संजय सिंह ने बैट से भी जौहर दिखाया व नाबाद 26 रन बनाये उनके अतिरिक्त आनंद सिंह ने भी नाबाद 15 रनों की तेज व निर्णायक पारी खेली । एरिल एंथोनी ने 7 रन व महेंद्र सिंह मात्र 1 रन बना सके । प्रभाकर सिंह ने 1 विकेट लिया । कमल श्रीवास्तव ÓÓकक्काÓÓ , सुधाकर शुक्ला एवं अरूण शुक्ला ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की । इस मैच में अंपायर का दायित्व आशीष मिश्रा एवं जीतेंद्र गुप्ता के द्वारा उठाया गया जबकि रोहित सिंह स्कोरर रहे ।
मैच के बाद आरडीसीए अध्यक्ष नागेंद्र सिंह जो स्वयं पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे दोनों ही टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे मैत्री मैच होते रहने चाहिये जिससे नये व पुराने सभी खिलाड़ी मिलते रहे साथ ही इससे एक स्वस्थ्य वातावरण भी निर्मित होता है । रीवा में अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार क्रिकेट मैदान प्रदान करने के लिये उन्होने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रति आभार प्रकट किया. इस मैच के दौरान पूर्व खिलाड़ी जयंत खन्ना, महाराजा स्कूल के चेयरमैन देवेंद्र सिंह, खुदा बख्श, धीरेंद्र शुक्ला, तारिख खान, आनदं मिश्रा आदि सहित अनेक पूर्व व वर्तमान खिलाड़ी उपस्थित रहे । विदित हो कि आज 19 दिसंबर से इस नवनिर्मित मैदान पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के आयोजकत्व मे ईस्ट जोन अंतर विश्विद्यालयीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच खेले जायेंगे ।
n
n
n
n
n