सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन भोपाल संबद्धता एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश सपोर्ट काउंसिल भोपाल के नेतृत्व में मध्य प्रदेश राज्य जिला सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता चैंपियनशिप रीवा में 14 से 27 तक आयोजित किया गया जिसमें रीवा की पंजीकृत रीवा कारपोरेशन एरिया कबड्डी संघ रीवा के द्वार सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप रीवा में लिया 69 वी सीनियर नेशनल महिला कबड्डी प्रतियोगिता जो 23 मार्च से 26 मार्च तक मनेंद्रगढ़ हरियाणा में आयोजित होने वाली है सहित मध्य प्रदेश के टॉप 21 महिला खिलाडिय़ों का चयन प्रशिक्षण शिविर रीवा टीआरएस कॉलेज की हाल में 13 मार्च से 20 मार्च तक प्रशिक्षण कैंप लगा मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी इंदौर के दिशा निर्देश पर मध्य प्रदेश के कार्यवाहक सचिव एम एल चौहान के नेतृत्व में तथा मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन भोपाल के चयन कमेटी के चेयरमैन जेसी शर्मा तथा चयन कमेटी के सदस्य एमआर शर्मा मंगल सिंह यादव श्रीमती दर्शना वाकडे सुश्री अंजू प्रतिमा सिंह सुश्री पायल सिंह श्रीमती लीला श्रीवास तथा मध्य प्रदेश के कोच आनंद यादव के द्वारा मध्यप्रदेश के लिए चयनित सीनियर महिला कबड्डी खिलाड़ी की सूची में कु. अंकिता सिंह रीवा जिला राइट कॉर्नर एवं रेडर कु. मनीषा इंदौर कारपोरेशन राइट कॉर्नर एवं रीडर कु.श्रद्धा द्विवेदी रीवा कारपोरेशन लेफ्ट कार्नल रेडर कु. निशा ग्वालियर किला लेफ्ट कॉर्नर कु. सुरभि रावत कप्तान जबलपुर कारपोरेशन राइट सेंटर कु. शशि धुर्वे आरसीसी भोपाल राइट सेंटर रेडर कु. निशा साहू देवास अकादमी लेफ्ट सेंटर कु. संध्या रघुवंशी मध्य प्रदेश पुलिस लेफ्ट सेंटर एवं लेफ्ट कॉर्नर क. कंचन दीक्षित इंदौर कारपोरेशन रेडर कु. रिंकू ग्वालियर जिला रेडर क. मुस्कान विश्वकर्मा सागर जिला रेडर क. उर्मिला सिंह रीवा कारपोरेशन रेडर राइट कॉर्नर यह 12 लोगों के अलावा तीन अतिरिक्त खिलाडिय़ों का भी चयन किया गया है कु. श्वेता उपाध्याय जबलपुर कारपोरेशन रेडर कु. कुसुम गॉड कारपोरेशन लेफ्ट कॉर्नर कु. इशिका परमार इंदौर कारपोरेशन राइट सेंटर तथा मध्यप्रदेश के कोच आनंद यादव जबलपुर एवं टीम मैनेजर सुश्री प्रतिमा सिंह अंजू मध्य प्रदेश पुलिस रीवा को अधिकृत किया गया है मध्य प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन भोपाल के तत्वाधान में रीवा कारपोरेशन एरिया कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह सचिव श्रीमती दर्शना वाकडे कोषाध्यक्ष पायल सिंह अग्रवाल सह सचिव सुश्री अंजू प्रतिमा सिंह तथा उपाध्यक्ष श्रीमती लीला श्रीवास तथा जिला कबड्डी संघ के सचिव सुजीत सिंह तथा अमित सिंह कथा कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक वा राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र मिश्रा का अथक प्रयास एवं सहयोग रहा है यह जानकारी कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं निर्णायक नरेंद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा दी गई है।