रीवा। आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रीवा दौरा प्रस्तावित है। रीवा प्रवास पर रहते हुए प्रधानमंत्री रीवा रेलवे स्टेशन भी पहुँच सकते हैं, जहां वह रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के लिए वंदेभारत टे्रन के संचालन की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के रेलवे स्टेशन पहुँचने की सम्भावना को लेकर इन दिनों स्टेशन परिसर में प्रतिदिन मरम्मत कार्य हो रहे हैं। व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इन व्यवस्थाओं को सुधारने गत दिवस पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम का रीवा दौरा हो चुका है। इस क्रम में मंगलवार को पमरे की सलाहकार समिति के रीवा से सदस्यों ने भी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सदस्य प्रकाशचंद्र शिवनानी, अनिल श्रीवास्तव व शंकर साहनी ने स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। तीनों सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में चल रही तैयारियों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान रेल सलाहकार सदस्यों को स्टेशन पर चल रही तैयारियों से बिंदुवार अवगत कराया।
n००००००००००००
nn
nn
nn
nn
nn
nराज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 2 छात्रों को हुआ चयन
nरीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में गत दिवस ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला ऑलंपिक संघ युवा एवं खेल विभाग द्वारा यह आयोजन कराया गया। विंध्य क्षेत्र के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह ट्रायल हुआ, जिसमें रीवा इंटरनेशनल हायर सेकंडरी स्कूल के 2 विद्यार्थियों कविता और सोनम का बिहार में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है। टीम में शामिल सभी छात्र बिहार में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रवाना हो चुके हैं। उक्त विद्यार्थियों के चयन में स्कूल के कोच पुष्पराज वर्मा का विशेष योगदन रहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्था के निदेशक सुरेंद्र पटेल, प्राचार्य मुनेद्र सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
n००००००००००००