रीवा। शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा पदक विजेता खिलाडिय़ों को खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस संबंध में संभागीय खेल अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि वर्ष 2022 में एक अप्रैल से 31 मार्च 2023 की अवधि में खिलाडिय़ों द्वारा अधिकृत प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेता खिलाड़ी को 8000 रुपए तथा कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 6000 रुपए खेल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र खिलाड़ी 31 मई 2023 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं।
nn
nn
nn
इस संबंध में अन्य विवरण विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। खेल अधिकारी ने बताया कि आवेदन पत्र भरने के लिए एक अप्रैल 2023 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रीवा जिले के मूल निवासी खिलाड़ी को ही छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके लिए 10 वर्षों का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। इसके साथ-साथ आवेदक को स्वयं का आधार कार्ड तथा स्वयं के बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं प्रतियोगिता में पदक जीतने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र तथा खेल छात्रावास में निवासरत खिलाडिय़ों को इस योजना में आवेदन करने की पात्रता नहीं होगी। आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा किए जा सकते हैं।
n००००००००००००००
nn