n9वी बटालियन एस.ए.एफ. रीवा के तत्वाधान में आयोजित समर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच एसएएफ बॉयज सीनियर टीम विरुद्ध शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के बीच खेला गया जिसमें एसएएफ बॉयज रीवा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक गोल करके 5-0 से जीत दर्ज हासिल किया और विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया!
nn
n फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वीर शहीद नायक स्वर्गीय दीपक सिंह की धर्मपत्नी लेफ्टिनेंट श्रीमती रेखा सिंह उपस्थित रही!
n आज के फाइनल मैच की अध्यक्षता सुशील रंजन सिंह कमांडेंट 9वी बटालियन एसएएफ रीवा ने किया!
n और विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कमांडेंट आलोक शर्मा उपस्थित रहे!
n मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा सिंह ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में आशीर्वाद स्वरूप यह कहा कि आप निरंतर प्रगति के पथ पर लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े निश्चित ही सफलता एक दिन आपको मिलेगी!
n दोनों टीमों के खिलाड़ी श्रीमती रेखा सिंह को अपने बीच उपस्थित पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे!
nमैच के पश्चात विजेता टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को चमचमाती हुई ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार से नवाजा गया पुरस्कार पाते ही सभी खिलाड़ियों चेहरे खुली उठे!
nआज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनानी नौमी बटालियन एसएएफ सुशील रंजन सिंह ने किया!
nऔर विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कमांडेंट आलोक शर्मा उपस्थित रहे!
nऔर कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद कासिम खान ने किया!
n आज फाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका में नीलेश तिवारी, ब्रजभान रावत, सुमित शुक्ला रहे!
nn
उक्त अवसर पर पूर्व डीएसपी ए.के. द्विवेदी, कृपाशंकर बाजपेई, बैकुंठ शुक्ला, धीरज द्विवेदी, विपिन कुमार पांडे, द्वारिका प्रसाद, अमृत बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!