सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
अभय चौरसिया की रिपोर्ट।n
nn
nn
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली युवाओं के लिए एक बेहतर ही खुशखबरी उनकी तैयारी और उनके अध्ययन की कसौटी परीक्षा आगामी 1 अप्रैल से होने जा रही है।
nn
nn
SSC CGL की परीक्षा का आयोजन 1 अप्रैल को हो रहा है इसके अंतर्गत रीवा सीधी सतना जबलपुर सागर जैसे जिलों में प्रमुख रूप से परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।
nn
nn
nn
SSC CGL की परीक्षा का आयोजन चरणों में किया जाएगा जिसका प्रथम चरण की परीक्षा 1 अप्रैल को होगी वहीं दूसरी ओर 7 अप्रैल को दूसरे चरण की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
nn
nn
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर के विद्यार्थियों के मन में बहुत बड़ी उत्सुकता रहती है।
nn
nn
किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा SSC CGL , SSC GD , SSC MTS, MPPSC, Indian Navy Indian army Indian Air force. इन सभी परीक्षा के आयोजन एवं रिजल्ट पर प्रत्येक अभ्यार्थी की नजर होती है।
nn
nn
भारत में आयोजित होने वाली कई भर्ती रैली एवं परीक्षाएं भारतीय युवाओं के रोजगार के लिए एक बेहतर अवसर होती है।
nn
nn
इन अवसरों का लाभ लेकर के युवा अपने देश और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकता है और समाज में अपना एक अलग स्थान बनाता है।
nn
nn
SSC CGL की परीक्षा संयुक्त स्नातक स्तरीय 2023 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी होनी चाहिए कि उनके परीक्षाएं किस पैटर्न पर होंगी।
nn
nn
पहले के मुताबिक इस वर्ष की परीक्षा में नया पैटर्न लागू किया गया है।
nn
nn
उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा से जुड़ी निम्न जानकारियों का होना बहुत जरूरी है।
nn
nn
जैसे कि परीक्षा का नाम परीक्षा का प्रकार तथा परीक्षा के तरीके इत्यादि शामिल हैं।
nn
nn
एसएससी सीजीएल SSC CGL की परीक्षा में 2022 वाला पैटर्न ही लागू किया जाएगा ।
nn
म बजाएगे पाठ्यक्रम के बारे में…..!!
nn
nn
इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ-साथ कंप्यूटर आधारित प्रश्न भी आयोजित होंगे।
nn
एक परीक्षा में 4 सेक्शन होते हैं जिसमें कुल 200 अंकों के प्रश्न आते हैं।
nn
200 अंको के 100 प्रश्न आते हैं।
nn
प्रत्येक प्रश्न दो नंबर के होते हैं।
nn
nn
SSC CGL के पाठ्यक्रम के अनुसार,,
nn
रिजनिंग
nn
सामान्य जागरूकता
nn
संख्यात्मक अभियोग्यसे
nn
अंग्रेजी भाषा।
nn
इन सभी विषयों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं मैं पूछे जाते हैं।
nn
nn
इन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न के गलत होने पर जीरो जाएग0.50 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
nn
nn
लेकिन यदि आप प्रश्न को छोड़ देते हैं उसका उत्तर नहीं टिक करते हैं तो आपकी कोई भी नंबर नहीं कटेंगे।
nn
nn
परीक्षा के प्रथम चरण को पार करने के लिए कुछ निम्न बिंदुओं को ध्यान रख कर के आप अपनी परीक्षा में बेहतर परिणाम ला सकेंगे।
nn
nn
1 परीक्षा के लिए जो भी पैटर्न है उसके सिलेबस को समझकर के अध्ययन करे।
nn
nn
2 पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को देख करके अच्छे से उन प्रश्नों को उत्तर तैयार करें।
nn
nn
3 एक सीट में सभी विषयों की एक सूची बनाएं।
nn
nn
4 अपने ज्ञान का परीक्षण करें और एमसी क्विज के माध्यम से ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन सॉल्व करते रह
nn
nn
nn
nn
इसी तरह की विशेष जानकारी एवं महत्वपूर्ण प्रश्नों के लिए जुड़े रहिए विंध्य वाणी न्यूज़ ✍️🗞️ के साथ।।
nn
nn