रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट के बेल नंबर 915 से निकलने वाले विषैला पानी पीने से 4 भैंसों की मौत होने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि पीडि़त आदिवासी किसान के परिवार का भरण-पोषण का सहारा बनी भैंसों की मौत के बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा मिलने की जरूरत भी नहीं समझी गई। मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ग्राम पंचायत धनगांव में एक साथ 4 भैंसों की मौत के मामले में बड़ी लापरवाही देखी जा रही है। यह भैंसे लल्लू सिंह गोंड की थीं। उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने भैंसों को लेकर बीती दोपहर गांव की तरफ चराने के लिए निकले थे। उसी दौरान भैंसो ने रिलायंस के विषैला पानी पी लिया। जिससे उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना उन्होंने सरपंच, उपसरपंच को दी। उपसरपंच द्वारा तत्काल इसकी सूचना रिलायंस फाउंडेशन तथा पुलिस विभाग के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी दी गई। फिर भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि शासन एवं प्रदूषण विभाग द्वारा समय रहते रिलायंस फाउंडेशन के जहरीले पानी वाले गड्ढों को बंद करवा दिया गया होता तो एक गरीब आदिवासी परिवार को लाखों रुपए की क्षति नहीं होती।
nn
nn
nn
nn
nn
आज पीडि़त गरीब परिवार अपनी रोजी-रोटी का सहारा खो दिया है। कंपनी की बड़ी लापरवाही न होती तो यह नौबत नहीं आती। इसी तरह से अन्य भी गड्ढे कंपनी के हैं उनको बंद कराने की आवश्यकता है। ग्रामवासी इस घटना को लेकर काफी नाराज है और उनकी मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो। इस घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है। साथ ही ग्राम वासियों ने कलेक्टर एवं प्रदूषण विभाग से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि रिलायंस फाउंडेशन कंपनी द्वारा सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। फाउंडेशन के जहरीले पानी को कोई जीव-जंतु उपयोग न करे। इसको लेकर कोई भी सुरखा व्यवस्था मौके पर नहीं बनाई गई है। यदि जिला प्रशासन द्वारा कंपनी के जिम्मेदारों के विरुद्ध निरीक्षण के बाद लापरवाही पर कड़ी कार्यवाई की जाए तो आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रुक सकती है।
nn
nबुढ़ार थाना द्वारा मृत भैंसों की पीएम रिपोर्ट प्राप्त करनें के लिए पत्र क्रमांक /थाना बुढ़ार /830/2023, दिनांक 26 मार्च 2023 चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय गोहपारू जिला शहडोल को लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि आवेदक लल्लू सिंह पिता स्व. रजऊ सिंह गोंड़ उम्र 56 साल निवासी धनगवां थाना बुढ़ार की मृत भैंस/पडिय़ा 4 नग के पीएम नतीजे से अवगत कराया जाए। पत्र में कहा गया है कि 25 मार्च 2023 की सुबह 11 बजे लल्लू सिंह पिता स्व. रजऊ सिंह गोंड़ निवासी धनगवां अपने सभी पडिय़ा/भैंस को चराने के लिए रिलायंस बेल की तरफ ले गया था। मवेशी चरते हुए रिलायंस बेल के बाउंड्री से बाहर बह रहे पानी को पी लिए थे।
nn
nn
nn
nn
पानी पीने के बाद मवेशी थोड़ी दूर जाने के बाद तड़पने लगे। वह मौके पर ही खत्म हो गए। इसकी सूचना डायल 100 को दी गई थी। जो मौके पर जाकर जानकारी प्राप्त किए। उपरोक्त मृत मवेशियों का पीएम कर नतीजे से अवगत कराया जाए। जिससे आगे की कार्यवाई सुनिश्चित हो सके। दरअसल मृत चारों भैंसों की मौत कैसे हुई इसके लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलना आवश्यक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी दी जाएगी। पुलिस भी इस प्रयास में है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द प्राप्त हो जिससे मौत के कारणों पर आगे की कार्यवाई की जाए।