पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट विवेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी के निर्देश पर नाबालिक के साथ लैंगिक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला थाना सीधी के अपराध क्रमांक 15/2023 धारा 366, 354, 354(घ) ताहि 7/8 पाक्सो एक्ट धारा 354 बी के मप्र राज्य शासन के संशोधन अधिनियम 2004 के प्रकरण में ग्राम मल्देवा मे आरोपी के द्वारा पीडिता का कपडा उतारकर बुरी नियत से गलत काम करने की चेष्टा करने लगे लगा। हल्ला गोहार पर 52 वर्ष के आरोपी जोकि मल्देवा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का रहने वाला था वो घटना घटित तक फरार हो गया था। घटना स्थल थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मल्देवा एरिया में लैंगिक हमला पीडिता के साथ कर कपडे उतारे थे प्रकरण की गंभीरता संवेदनशीलता पर पुलिस अधीक्षक सीधी ने थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को विवेचना अधिकारी नियुक्त कर त्वरित तत्परता से प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किए आदेश के अनुपालन पर टीम द्वारा उक्त आरोपी को दिनांक 11 मार्च 2023 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय सीधी पेश किया गया जिसका वारंट बनने पर आरोपी को पडऱा जेल सीधी दाखिल किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऋषि कुमार द्विवेदी, अनुसंधानकर्ता सउनि राजकुमार सिंह, आरक्षक अमित मिश्रा, आरक्षक राजू यादव, सैनिक संतोष कोल के द्वारा सम्पादित किया गया। भागीदारी सकारात्मक रूप सराहनीय रही।
nn
nn
nn
nn
दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास
n सीधी। दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को अभियोक्त्री उम्र 17 वर्ष ने थाना प्रभारी कोतवाली सीधी को उसके साथ जबरदस्ती करने एवं बलात्कार किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करने बावत लिखित आवेदन इस आशय का प्रस्तुत किया कि वह ग्राम मडवा थाना कोतवाली की रहने वाली है। दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को वह सुबह अपनी दादी के साथ तिली काटने गई थी। तभी उसी गांव का रहने वाला आरोपी अरविन्द साहू तनय इन्द्रमणि साहू उम्र 22 वर्ष अचानक चुपके से आकर उसे पीछे से पकड लिया और उसका मुंह दबा लिया तथा खेत में गिराकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। वह अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही थी लेकिन नाकाम रही। उस दरिंदे ने उसकी इज्जत लूट ली। जैसे-तैसे वह छटपटाते हुए अपनी दादी को पुकार लगाई तो दादी दौडकर उसके पास आई। दादी के आते ही आरोपी फरार हो गया। उक्त लिखित सूचना के आधार थाना कोतवाली सीधी में आरोपी अरविन्द साहू के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराध क्रमांक 683/2020 धारा 376(3) भादंवि एवं धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(1)(डब्ल्यू)(द्बद्ब), 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट के अन्तर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात् अभियोग पत्र विशेष न्यायालय सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां न्यायालयीन विचारण के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती भारती शर्मा के द्वारा शासन की ओर से पैरवी करते हुए अभियुक्त को संदेह से परे प्रमाणित कराया गया। परिणामस्वरूप न्यायालयीन विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 134/20 में विशेष न्यायालय द्वारा अभियुक्त अरविन्द साहू तनय इन्द्रमणि साहू उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम मड़वा थाना कोतवाली सीधी जिला सीधी को धारा 376 भादवि के आरोप में 10 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5 हजार रूपये के अर्थदंड से एवं 3(1)(डब्ल्यू)(द्ब) एससी/एसटी के आरोप में 3 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। साथ ही पीडिता अभियोक्त्री को 6 हजार रूपये प्रतिकर स्वरूप दिलाये जाने का भी आदेश जारी किया गया।
nn
nn
nबहरी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन 16 को
n बहरी। जिले के तहसील मुख्यालय बहरी में शासकीय महाविद्यालय का संचालन न होने से आधा सैकड़ा से ज्यादा गांवों के छात्र-छात्राओं की कॉलेज की पढ़ाई बाधित है। उक्त समस्या को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों द्वारा लंबे समय से ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में अब 16 मार्च 2023 गुरुवार को दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जावेगा। उक्त आशय की लिखित सूचना आज एसडीएम सिहावल बहरी को लिखित रूप से दी गई है। सौंपे गए सूचना पत्र में कहा गया है कि बहरी में शासकीय महाविद्यालय का अभाव बना हुआ है। वहीं सिहावल तहसील मुख्यालय में संचालित शासकीय महाविद्यालय में केवल बीए की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। वहां छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 900 है। बहरी एवं सिहावल तहसील मुख्यालय में कॉलेज की पढ़ाई के लिए सुविधा न होने से छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय सीधी में पढ़ाई के लिए आने की मजबूरी बनी हुई है। यदि बहरी में शासकीय महाविद्यालय खुल जाए तो समीपी चितरंगी तहसील के बगदरा क्षेत्र के भी दर्जनों गांवों के छात्र-छात्राओं को कॉलेज की पढ़ाई करनें में सुविधा होगी। सूचना पत्र सौंपने के पश्चात समाजसेवी हेमप्रताप तिवारी एडवोकेट, अमृता तिवारी एड., पवन पाण्डेय एड., राजपति द्विवेदी, वरिष्ट अधिवक्ता राजीव पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, नागेश्वर द्विवेदी, डीएन दीक्षित, लवकुश द्विवेदी, मनीष, उमेश, रमेश, सतीष कुमार पाठक, एसएन मिश्रा के साथ ही कई सरपंच एवं पंच गण भी उपस्थित रहे।
nn
nn
nn
nएनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
nसीधी। जिले के साशकीय महाविद्यालय चुरहट के छात्रों के परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के निर्देश पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विनय सिंह ने सैकड़ो छात्रों के साथ अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में प्रदर्शन कर परीक्षा नियंत्रक परीक्षा विभाग डॉ. राजकुमार सोनी और उप रजिस्टार गोपनीय विभाग बाबूलाल साकेत से मुलाक़ात कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा। बतादें कि प्रदेश सचिव ने विश्वविद्यालय के अधिकारिओं से मिलकर एक-एक छात्र से वन-टू-वन करा कर उनकी समस्यायों से अवगत कराते हुए चुरहट महाविद्यालय के छात्रों की ज्वलंत समस्यायों का त्वरित निवारण कर छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय द्वारा हो रहे खिलवाड़ को और उनकी मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने ने कहा की ये केवल चुरहट महाविद्यालय बस की बात नहीं हैं। मैंने सीधी जिले के रामपुर नैकिन महाविद्यालय में भी छात्रों के इसी मामले को लेकर प्रदर्शन किया था। जिसका परिणाम सामने आया था परन्तु अभी भी छात्रों के पूरी तरह रिजल्ट जारी नहीं हुए हैं। विश्वविद्यालय में पारदर्शिता पूर्ण कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते छात्रों के साथ ये समस्याएं आ रही है। यदि हम छात्रों की मांग पूरी नहीं होती तो हम सब छात्र महाविद्यालय का बहिष्कार कर ताला बंदी करेंगे। प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से रवि सिंह शिवम जायसवाल, शिवम पाण्डेय, रिया साकेत, रीतिका साकेत, शैलेन्द्र साहू, प्रशांत रावत, मायावती पटेल आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
nn
nn
वैध कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही जारी
n शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के निर्देशन पर दिनंाक 13 मार्च 2023 को धनपुरी अनुभाग अंतर्गत अवैध रुप से कोयला उत्खन्न एवं भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। थाना धनपुरी क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सरकारी टोला धनपुरी में कुछ व्यक्ति कोयले का अबैध भण्डारण कर रहे हैं। सूचना पर धनपुरी व अमलाई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू प्रजापति पिता दब्बल प्रजापति के ईंट भ_ों से 3 क्विंटल कोयला रखा हुआ पाया गया। कोयले के संबंध में दस्तावेज मांगने पर में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गये। मौके की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरी जयप्रकाश शर्मा, उनि. सुन्दरलाल तिवारी थाना धनपुरी के नेतृत्व में प्रआर. शरद प्रजापति, आर. शम्भू सिह थाना धनपुरी, कृष्णा यादव, जगभान सिंह, एवं आर. चालक हरेन्द्र सिंह सभी थाना अमलाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
nn
nएसपी शहडोल द्वारा बजट के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई
n शहडोल। आज दिनांक 13 मार्च 2023 को पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के द्वारा कार्यालय में पुलिस मुख्यालय द्वारा आबंटित बजट की समीक्षा की गई। जिलें के थानों एवं कार्यालयो में आवश्यकतानुसार कार्य कराने हेतु निर्देश दिये गए। लंबित समस्त देयको का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्वक निकाल हेतु रक्षित निरीक्षक एवं बजट लिपिक को निर्देश जारी किये गये है। समीक्षा के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य, रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र कुशवाहा, उनि. मेघराज आशुदानी, उनि. विजय कोर्चाम, सउनि. योगेन्द्र मालाधारे उपस्थित रहे।