सीधी. जिले में निरंतर प्रयासों के कारण मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। इससे जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा और जिले के आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। जागरण से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने सीधी को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने पर उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यकत करते हुए कहा कि मेरे द्वारा निरंतर सीधी में मडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाता रहा है एवं इस विषय को लेकर मेरे द्वारा कई बार सदन में भी बात रखकर मांग की गई थी।
nn
nn
nn
मेरे अनुरोध पर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सीधी जिले को मेडिकल कॉलेज की जो सौगात सौंपी है उससे जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी। उन्होने कहा कि हमारा सीधी जिला बहुतायत संख्या में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग की अनेक जाति निवास करती है। इनकी औसतन आमदनी अत्यंत न्यूनतम है। अत: बिना सरकारी मदद के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा चुनौती का सामना करना अत्यंत कठिन है। चिकित्सकीय आवश्यकता पडऩे पर आपात स्थिति में इन गरीब लोगों को वाराणसी, रीवा, जबलपुर, नागपुर दौडऩा पड़ता है। यह एक आर्थिक बोझ है तथा इन स्थानों में आपात स्थिति में पहुंच पाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण हैं। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी के चलते गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार सुविधाएं तक मुहैया नहीं हो पाती। इसी वजह से गंभीर मरीजों को सीधे मेडिकल कॉलेज रीवा या फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है।
nn
nn
nn
सीधी जिले से अन्य मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की दूरी काफी ज्यादा होने के कारण कई गंभीर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। किंतु सीधी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खुलने पर जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी और गंभीर मरीजों की जिन्दगियों को आसानी से बचाया जा सकता है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को गंभीर मर्जों के उपचार कराने के लिए बाहर के अस्पतालों में जाने की मजबूर नहीं होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जिले में गंभीर मर्ज से पीडि़त लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है।
nn
nn
nn
nn
ऐसे में उन्हे उपचार कराने के लिए अक्सर जबलपुर, वाराणसी या फिर नागपुर के अस्पतालों में जाना पड़ता है। एक बार जाने में ही हजारों का खर्च लग जाने के कारण कई लोग लाचार हो जाते हैं। इसी वजह से सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की मांग मैं लम्बे समय से कर रहा था। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को शिक्षा और स्वास्थ्य की काफी जरूरत रहती है। यदि ये दोनो बेहतर सुविधाएं जिले में उपलब्ध हो जाएं तो आम जनता को काफी राहत मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि जिले के समुचित विकास के लिए मेरा हमेंशा से प्रयास रहा है और आम जनता को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।