n
n
n
n
n सतना/रीवा। जेल की सजा मिलते ही रसूखदार कैदी जुगाड़ कर जेल से सरकारी अस्पताल आकर भर्ती हो जाते हैं और बीमार बनकर आराम फरमाते हैं। सतना और रीवा में इस समय कुछ ऐसा ही चल रहा है। यहां तीन-चार ऐसे ही कैदियों का अस्पतालों में उपचार चल रहा हैए जिनकी गंभीर बीमारी रहस्य बनी है। रीवा के शासकीय टीआरएस कॉलेज के तीन पूर्व प्राचार्यों को भ्रष्टाचार के मामले में गत दिवस कोर्ट ने जेल भेजा था। उन्हें जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेजा गया था। उस दौरान ये पूरी तरह से फिट थे। जेल पहुंचने के दूसरे दिन ही इनकी ओर से तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया और जेल से संजयगांधी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पहले सत्येन्द्र शर्मा पहुंचे और अब रामलला शुक्ला भी अस्पताल पहुंच गए हैं। नगौद जनपद की ग्राम पंचायत रहिकवारा पंचायत के प्रधानमंत्री आवास घोटाले के आरोपी पूर्व सरपंच बलवेंद्र सिंह को संजयगांधी अस्पताल लाया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक की समस्या है। ब्लड प्रेशर भी बढ़ रहा है। वहीं संबंधित व्यक्ति अस्पताल के विशेष वार्ड में आराम फरमाते हुए देखा गया है। उधर रामनगर गोलीकांड के आरोपी भाजपा नेता अरुण द्विवेदी भी सजा के बाद जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें देखने के लिए गुरुवार को राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी पहुंचे थे।n
००००००००००n