n
n
n n
n
n
n सतना। निर्माण कार्यो में हो रही मनमानी अब खुलकर सामने आने लगी है, सतना के शहरी क्षेत्र में ही नगर निगम द्वारा कराएजा रहे निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही को खुद नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने पकड़ लिया। इसे देख नगर निगम आयुक्त भड़क उठे और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। निगम आयुक्त ने चेतावनी दी कि टेंडर निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। गड्ढे भरी सड़कों पर भ्रष्टाचार के डामर से पेच वर्क किए जाने का मामला सामने आया है। सतना स्मार्ट सिटी के खजाने से लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपए के पेच वर्क के इस काम में गड़बड़ी की खबरों पर संज्ञान लेकर कमिश्नर नगर निगम ने मौका मुआयना के बाद इंजीनियर और ठेकेदार को नोटिस थमा दिया। n
n
n
n
n
n
n
n
जानकारी के मुताबिक सतना शहर में गड्ढों की मरम्मत और पेच वर्क के काम में ठेकेदार तेजभान सिंह की काव्या कंस्ट्रक्शन एवं इंजीनियर दीपक बागरी की मिलीभगत का खेल सामने आया है।