n
n
READ ALSO-Breaking: रेलवे स्टेशन में टीटीई को फौजी यात्री ने जमकर पीटा…
n
रीवा। अपर कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधान के अनुसार 800 से अधिक राशन कार्ड होने पर दो शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोले जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक-एक में 800 से अधिक राशन कार्ड होने से एक अतिरिक्त दुकान आवंटन के लिए 16 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र की पात्र संस्थाएं निर्धारित तिथि के पूर्व विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें।
००००००००००००००००
n
READ ALSO-रीवा में कोटा खोलना है तो यहां ले पूरी जानकारी, आवेदन 16 नवंबर तक…
n
n
जनजातीय गौरव दिवस में रीवा जिले से शामिल होंगे 6 हजार प्रतिभागी
n
रीवा। भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी जा रही है। इसका प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम शहडोल में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में रीवा जिले से 6 हजार प्रतिभागी शामिल होंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को शहडोल ले जाने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की गयी है। हनुमना तथा मऊगंज क्षेत्र के लगभग 2250 प्रतिभागी विशेष बसों से सीधी होते हुए शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। शेष जिले से लगभग 4 हजार प्रतिभागी रीवा से 15 नवम्बर को सुबह 7 बजे शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रत्येक बस में 2-2 विभागीय सहयोगी तैनात किये गये हैं। इन प्रतिभागियों के भोजन, ठहरने, नास्ते, चाय, पानी आदि की व्यवस्था की गयी है। यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कंट्रोल रूम बनाकर 24 घंटे कर्मचारी तैनात किये गये हैं। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07662-252627 एवं मोबाइल नंबर 7228866413 है। इसमें तैनात अधिकारी और कर्मचारी मैदानी कर्मचारी के साथ-साथ शहडोल के कंट्रोल रूम से सतत सूचनाओं का अदान-प्रदान करेंगे। शहडोल कंट्रोल रूम में भी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य डॉ. प्रभाकर तिवारी मोबाइल नंबर 7389401375 तथा अधीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी मोबाइल नंबर 7974074276 को तैनात किया गया है।
०००००००००००००००
n
READ ALSO-Rewa: फिर वॉयरल हुआ मऊगंज विधायक का वीडियो, जानिए अब क्या हुआ…
n n
मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी
n
रीवा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवम्बर को कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। जिले के कुल 2013 मतदान केन्द्रों में इसके लिए बीएलओ तैनात किए गए हैं। पुनरीक्षण के दौरान एक जनवरी 2023 की अर्हता तिथि के अनुसार 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्रारूप 6 नि:शुल्क प्रदान करके युवाओं के आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। मतदाता सूची से नाम पृथक करने के लिए प्रारूप 7 एवं परिवर्तन के लिए प्रारूप 8 का उपयोग किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में राजनैतिक दलों का भी सहयोग लिया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में 12 नवम्बर तथा 13 नवम्बर को विशेष शिविर लगाए गए। मतदाता सूची के संबंध में 8 दिसम्बर तक दावे आपत्तियाँ दर्ज की जा सकती हैं। इनका निराकरण 26 दिसम्बर तक किया जाएगा। दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद तैयार मतदाता सूची की अंतिम जांच 3 जनवरी 2023 तक करके समस्त जानकारी डाटाबेस में अपडेट की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा बीएलओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
०००००००००००००००
n