n
n
n
n
n
n
सतना. ट्रैक किनारे आवारा मवेशियों को कंट्रोल करने और किसानों को आग जलाने से रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल सरपंचों से मदद लेगा। सतना आरपीएफ पोस्ट के तहत रेल ट्रैक के आसपास जितनी पंचायतें हैं उन सभी के सरपंचों से मिलकर आरपीएफ नोटिस दे रहा है। सतना में सोमवार से यह अभियान शुरू किया गया। सरपंचों के पास खुद आरपीएफ के एसआइ-एएसआइ नोटिस लेकर पहुंचे। नोटिस में आरपीएफ ने लिखा है कि लावारिस और आवारा मवेशियों को रेलवे लाइन के आस-पास घूमने की इजाजत नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो इनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
n
READ ALSO-रीवा में कोटा खोलना है तो यहां ले पूरी जानकारी, आवेदन 16 नवंबर तक…
n
n
n
n
READ ALSO-Rewa: फिर वॉयरल हुआ मऊगंज विधायक का वीडियो, जानिए अब क्या हुआ…
n
n
n
सतना से उचेहरा और सतना से रीवा रेल ट्रैक पर कई आवारा मवेशी ट्रैक के किनारे घूमते पाए जाते हैं। इसकी वजह से मवेशियों को ट्रेनों से कुचलने की घटनाएं होती हैं। आरपीएफ ने बताया कि रेल ट्रैक के किनारे कई गांव हैं जहां बड़ी संख्या में मवेशी हैं। हाल की घटनाओं के मद्देनजर जहां मवेशी ट्रेनों के रास्ते में आ गए हैं, हमने इन गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन जानवरों को नियंत्रित किया जाए और उन्हें रेलवे लाइन के पास न आने दिया जाए। सोमवार को लगरगवां, पिपरी कलॉ सहित एक दर्जन पंचायतों के सरपंचों को नोटिस थमाया गया। आरपीएफ ने बताया कि ट्रैक से लगे खेतों में कई जगह किसान फसल के अवशेष जलाते हैं। इस आग से ट्रैक किनारे बिछी केबल के जलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए जल्द ही गांव-गांव जाकर अभियान चलाया जाएगा।