n
n n
n
रीवा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस बार जिला अस्पताल ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के लिए अप्लाई किया है। रविवार देर रात ही इसके मानको परखने के लिए केन्द्र सरकार की तीन सदस्यीय टीम रीवा पहुंच गई। सोमवार को सुबह होते ही दल ने अचानक से अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण शुरु कर दिया। पहले दिन कई विभागों में दस्तावेज जांच व फीडबैक लिया गया। यहां की व्यवस्थाएं भी दल ने देखीं। बताया गया कि शुरुआत वार्डों में भर्ती मरीजों के फीडबैक से की गई। इसके बाद दल द्वारा ओपीडी में जानकारी ली गई और मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधा के विषय में पूछा। इसके बाद टीम ने ब्लड बैंक व पैथालॉजी का भ्रमण किया। गायनी ओटी सहित लेबर रूम व पीडियाट्रिक विभाग का निरीक्षण किया। देर रात केन्द्रीय दल के तीन सदस्य निरीक्षण करते रहे व जिला अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में जानकारी लेते रहे। अस्पताल के 17 विभागों में जांच की जा रही है, जिसमें मानक के अनुसार व्यवस्थाएं टीम देख रही है।n
n ————-n
n तीन दिन तक चलेगा निरीक्षणn
n बता दें कि एनक्वास का सर्वे करने आई तीन सदस्यीय टीम में डॉ. सुर्वणा श्रीराम सहित टाटा कैंसर हास्पिटल तिरूपति के मेजर डॉ. शिव कुमार व प्रो. लाठी बालचंद्रन शामिल हैं। 30 नवंबर तक टीम लगातार निरीक्षण करेगी। इसके अलावा राज्यस्तरीय टीम में डॉ. विवेक मिश्रा भोपाल से, डॉ. स्वेता उमारिया से व डॉ. शिखा जबलपुर से आए हैं व निरीक्षण में सहयोग कर रहे हंै। n
n ———n
n लक्ष्य के लिए भी सर्वेn
n जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में एक साथ दो परीक्षा हो रही है। यानि कि एनक्वास के साथ-साथ लक्ष्य का सर्वे भी टीम कर रही है। बता दें कि पिछली बार लक्ष्य सर्टिफिकेट जिला अस्पताल को नहीं मिल पाया था, जिसका परिणाम इसी माह आया था। इन कमियों को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए थे, अब इसके लिए फिर से सर्वे किया जा रहा रहा है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो यह दोनों उपलब्धि एक साथ जिला अस्पताल को मिल सकती हैं।n
n ———n
n यह है फायदाn
n एनक्यूएएस के मापदंडों के आकलन के बाद अस्पताल जब खरा उतरता है तो सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसमें बेड के हिसाब से अस्पताल को पैसा दिया जाता है। इससे वह अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर कर सकता है। केंद्र सरकार से करीब 10 हजार रुपये प्रति बिस्तर अतिरिक्त मिलेंगे।n
n ———-n
n वर्जनn
n नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) व लक्ष्य के लिए जांच करने तीन सदस्यीय जांच दल आया है। जांच की जा रही है।n
n
n