ब्यौहारी। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर स्थित ब्यौहारी थाना जहां पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का मुख्यालय भी है व्यवहारी थाने की सीमा व्यवहारी से 60 किलोमीटर दूर तक लगती है एक बार यदि पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक की भी पेट्रोलिंग अधिकारी यदि करना चाहते हैं तो इन पुरानी गाडिय़ों के भरोसे संभव नहीं है मिली जानकारी के अनुसार व्यवहारी थाने में जो बोलेरो वाहन है वह 300000 किलोमीटर चल चुकी है और इतनी पुरानी है कि यदि क्षेत्र के भृमण में अधिकारी जाते हैं तो कहीं भी खराब होने का डर बना रहता है इसलिए जब भी कहीं त्वरित पुलिस पहुंचने का संदेश मिलता है तो अधिकारी समय पर नहीं पहुंच पाते कभी कबार गाड़ी रास्ते में ही खराब हो जाती है।
nn
nn
nn
nn
nn
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमारी गाड़ी 1लाख किलोमीटर चल चुकी है और पेट्रोलिंग के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव से लेकर 1 सुकली तक सीमाएं लगती है इसी तरह से जयसिंह नगर के गांव से लेकर सीधी जिला के चमरा डोल तक व्यवहारी थाने की सीमाएं हैं सीधी जिले के चमरा डोल संजय टाइगर रिजर्व में विशिष्ट व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता सरकार कोई एस यू वी वाहन नहीं दे सकती तो नई बोलेरो ही दे दे जिससे हम अपना भ्रमण आसानी से कर सकें और गाड़ी खराब होने का डर भी ना रहे। अन्य विभागों के अधिकारी अपने सुविधा के अनुसार गाड़ी ले सकते हैं लेकिन एक पुलिस अधिकारी अपने प्रोटोकॉल से बंधा हुआ है वह जब भी क्षेत्र में जाता है तो अपने सरकारी गाड़ी से ही जा सकता है।
nn
nn
nn
nब्यौहारी थाने को भी नई गाड़ी की जरूरत : अभी व्यवहारी थाने में जो बोलेरो गाड़ी है वह इतनी पुरानी हो चुकी है कि 3 लाख किलोमीटर चल चुकी है। और कहीं पर भी खराब हो जाती है जिससे सही समय पर पुलिस अपने ड्यूटी में नहीं पहुंच पाते ब्यौहारी से रीवा के लिए सीधी के लिए एवं शहडोल के लिए भी वीआईपी मूवमेंट लगा रहता है और भी आईपी प्रोटोकोल मेंटेन करने के लिए व्यवहारी थाने को नए बोलेरो वाहन की जरूरत है जनता का सबसे ज्यादा काम पुलिस और राजस्व से पड़ता है हर व्यक्ति चाहता है कि कहीं पर यदि विवाद हो तो पुलिस समय से पहुंचे लेकिन पुलिस पहुंचेगी तब जब उसके पास बेहतर संसाधन होंगे सरकार का ध्यान पुलिस के आधुनिकीकरण पर नहीं है पुलिस में काम करने वाले पुलिस कर्मियों के पास सरकारी आवास नहीं है सभी प्राइवेट कमरों में किराए से रहते हैं हर व्यक्ति चाहता है कि पुलिस का काम बेहतर से बेहतर हो लेकिन पुलिसकर्मियों की परेशानियों को कोई नहीं देखता।
nn
nn
nn
nn
nn
nn
अन्य राज्यों में मिलते हैं एस यू वी वाहन हमारे संवाददाता ने यूपी जैसे राज्यों की पुलिस सुविधाओं के बारे में जानकारी लेने पर यह बात सामने आई कि मध्यप्रदेश में कोई भी वीआईपी चाहे फॉर्चूनर से हो या इनोवा से या किसी लग्जरी गाड़ी से हो लेकिन प्रोटोकॉल देना है बोलेरो गाड़ी से लेकिन यूपी जैसे राज्यों में यदि कोई मंत्री फॉर्चूनर से है तो पुलिस को भी फॉर्च्यूनर वाहन दिया जाता है ताकि वह समय अनुसार चल सके कई सालों पूर्व एक मामला सामने आया था मीडिया में खबरें आई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी आगे निकल गई और पुलिस पीछे ही रह गई उसने यह बात निकलकर सामने आएगी ज्योतिरादित्य सिंधिया हाई रेसिंग लग्जरी गाड़ी से थे और उस हाई रेसिंग लग्जरी गाड़ी का मुकाबला मध्य प्रदेश पुलिस की बोलेरो नहीं कर पाई इसलिए पिछड़ गई।