n
n बिलासपुर। जिले से तोरवा थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ 4 दरिंदो ने बेरहमी के साथ रेप किया। किशोरी चिल्लाती रही और दरिंदो से उसे छोड़ने की मांग करती रही लेकिन उन्होंने एक न सुनी और बारी बारी से उसके शरीर को नोचते रहे। जब वह बेहोश हो गई तो वह उसे सूनसान जगह में ही छोड़ भाग गए। बेहोसी की हालत में मिली किशोरी को देख उसके परिजन दंग रह गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को देर शाम 13 वर्षीय किशोरी अपने घर से पास में ही स्थित सांई मंदिर के लिए निकली थी, जहा से दर्शन कर वह वापस लौट रही थी कि बीच मे चार युवकों ने उसे रोक लिया जब उसने विरोध किया तो वह उसका मुह दबा उसे सूनसान जगह पर ले गए। जहा उसके साथ बारी बारी से गैंगरेप किया। बताया गया कि किशोरी ज्यादा पढ़ी लिखी नही है व 5वी तक पढ़ाई करने के बाद वह घर का ही काम काज संभालने लगी। वह शाम 7 बजे मंदिर के लिए निकली थी तभी आरोपी सूरज यादव, महेश पासी, सूरज सूर्यवंशी व दीपक निषाद ने उसे रोक लिया और उसके साथ जबरजस्ती बारी बारी से गैंग रेप किया। जब किशोरी देर रात तक वापस नही लौटी तो उसकी तलाश में परिजन निकल पड़े और देखा तो वह बेहोसी की हालत में पड़ी हुई थी। मामला पुलिस तक पहुंचा पुलिस ने मामला दर्ज कर चारो आरोपियो को पकड़ लिया है। बताया गया कि दो आरोपी रेप कर रहे थे तो दो आरोपी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते थे।n