सतना । शहर की सड़कों पर खुद को खास दिखाने के लिए अनाधिकृत तौर पर गाड़ी में हूटर बजाते घूमने वाले एक भाजपा नेता की गाड़ी पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने गाड़ी से हूटर उतरवाने के साथ ही नंबर प्लेट बदलवाते हुए तीन हजार का चालान भी काटा। दरअसल एमपी 19 सीबी 665 नंबर लिखी प्लेट पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा का बोर्ड लगाकर हूटर बजाते घूमने वाली ये स्कार्पियो बुधवार रात से सुर्खियों में है। गाड़ी को हूटर बजाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी सतना आशुतोष गुप्ता ने संज्ञान लिया और ट्रैफिक डीएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
nn
nn
nनंबर की जांच की तो एक अंक कम निकला
n ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे ने भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो अख्तर की इस गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी नंबर की जांच की गई तो पता चला कि उसने चार अंकों के नंबर 6651 में से अंतिम का एक अंक गायब कर सिर्फ 665 ही लिखा रखा था। पुलिस ने पूरे नंबर के साथ नई प्लेट लगवाई। हूटर उतारा और 35 सौ रुपये का चालान काट कर भाजपा नेता को दोबारा नियमों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी।
nn
nn
nn
सतना । सात फेरों के सात वचनों के बंधन में बंधने के बाद एक नव विवाहित जोड़े ने उन वादों को निभाने की शुरुआत शादी के मंडप से ही की । फेरे हुए शादी की रस्में पूरी हुईं लेकिन विदाई के लिए दूल्हे और बारात को 5 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा। दुल्हन का पेपर था और दूल्हा चाहता था कि उसकी पत्नी की इच्छा पूरी हो वह खुश रहे इसलिए उसने परीक्षा की प्रतीक्षा करने पर सहमति जताई। विराट नगर कॉलोनी में रहने वाले ग्राम छींदा निवासी सत्यनारायण और रानी देवी पयासी के बेटे अभिषेक की शादी मारुति नगर निवासी शिवानी के साथ 10 मई को हुई। मारुति नगर स्थित एक मैरिज गार्डन में बुधवार की रात शादी की रस्में शुरू हुईं। गुरुवार को सुबह 7 बजे विवाह सम्पन्न होने के बाद भी बारात दोपहर डेढ़ बजे तक विदा नही हो पाई। दूल्हा उसके परिजन और कुछ बाराती दुल्हन का इंतजार करते बैठे रहे । ज्ञात हो कि शिवानी शादी की रस्में पूरी होने के फौरन बाद सुबह साढ़े 7 बजे ही मंडप से परीक्षा देने के लिए रवाना हो गई थी। उसने एमपी ट्रेड वर्ग 2 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था। 11 मई को आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र में सुबह 8 बजे से उसका पेपर था। दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे वह परीक्षा देकर लौटी तो विदाई की तैयारियां शुरू हुईं।
nn
nn
nn
सतना। समीपी गांव खम्हरिया में गुरुवार को सांसद गणेश सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों के संग सर्वजन कल्याणार्थ आयोजित श्री विष्णु महापुराण कथा महायज्ञ की बैठकी.कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर परिजनों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कलश यात्रा के दौरान रामनाम संकीर्तन की धुन से सारा वातावरण राममय हो गया। तदोपरांत सायं 4 बजे से कथावाचक राजगुरु बदरी प्रपन्नाचार्य महाराज आचार्य नयागांव आश्रम चित्रकूट द्बारा श्री विष्णु महापुराण कथा का माहात्म्य पर प्रवचन हुआ। कथावाचक बदरी प्रपन्नाचार्य महाराज ने संगीतमय प्रवचन के दौरान माहात्म्य बताते हुए कहा कि किसी भी कथा में वह शक्ति होती है कि वह धर्मए अर्थ काम और मोक्ष प्रदान कर दे। लेकिन इन सबसे मनुष्य का कल्याण संभव नहीं है। मनुष्य को कथा श्रवण के पूर्व प्रथम दिन ही संकल्प लेना चाहिए हे भगवन! मेरे मन के मान.अभिमान को दूर कर श्रीनारायण के चरणों की भक्ति का उदय हो। इसके पूर्व कथावाचक श्री बदरी प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि मन में कथा श्रवण की इच्छा भगवान की कृपा से ही उत्पन्न होती है। गंगा के किनारे पड़े एक सूखे तिनके का प्रसंग बताते हुए उन्होंने कहा कि जब तिनके के मन में यह उत्कंठा जागृत हुई कि वह भी फूलों की भांति भगवान शिव के सिर पर चढ़े तो उसकी यह इच्छा पूरी हुई। सूखा तिनका एक दिन तेज हवा के झोंके से गंगा की धार में बह गया।
nn
nn
सतना। सरपंच संघ उचेहरा अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने शासन प्रशासन को सख्त लहजे में आगाह करते कहा कि अगर सरपंचों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया जाता तो सरकार की किसी भी जनहितैसी योजनाओं का क्रियाँन्वयन गांव की जनता के बीच नहीं कराया जाएगा। हम सरपंच गण नाम मात्र के गांव के मुखिया रह गये हैं। गांव के मुखिया होने के नाते गांव वालों को हमसे बहुत अधिक उम्मीदे बढ़ जाती है। लेकिन जिस तरह से सरकार नए नए नियम निकाल रोज नया अड़ंगा लगा रही है उसके कारण समूचे गांव का विकास थम सा गया है। उक्त बातें उचेहरा जनपद के सरपंचों के साथ एस डी एम उचेहरा सुधीर बैक को अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपने के दरमियान कही। रैली सम्पन्न होते ही अधिकारियों के सुर भी बदल जाते हैं। हाल ही में जिला सहित संभाग में हुई रैली में सरपंचों द्वारा ले जाए गये वाहनों के खर्च का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। इन हालातों को चलते सरपंच संघ उचेहरा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण का तब तक बहिस्कार करेगा जब तक हमारी मांगों को मांग नहीं ली जाती बहरहाल सरपंचों के ज्ञापन को उचेहरा एस डी एम गंभीरता से लेते जिला कलेक्टर को इनका ज्ञापन भेजने की बात कही है।
nn
nn