सभी ताजा खबरें पढ़ने के लिए कृपया जरूर जुड़े🙏
Join Now
सतना जिले में स्थित मां भवानी का दिव्य मंदिर.!!
nn
सतना बस स्टैंड से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित मां खेरमाई मंदिर स्थित है।
nn
यह मंदिर अखाड़े के रूप में स्थापित है यहां एक बड़ा सा अखाड़ा भी है।
nn
इस मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष दंगल और कुश्ती का आयोजन भी किया जाता है ।
nn
nn
मां के प्रसिद्ध मंदिर में मां की मूर्तियां विद्यमान हैं
nn
nn
नवरात्रि के समय यहां मेले का आयोजन भी होता है।
nn
स्थानीय लोगों और पुजारी जी से बातचीत करने पर यह पता चलता है ।
nn
nn
खेरमाई के नाम से या मंदिर जाना जाता है ।
nn
मंदिर अत्यंत प्राचीन काल से बना हुआ है।
nn
मां की दिव्य मूर्तियां इस मंदिर में विराजमान हैं।
nn
इन्हीं के साथ यहां अन्य देवी-देवताओं की भी कई मूर्तियां विद्यमान है।
nn
nn
इस मंदिर में जो मां की मूर्ति विराजमान हैं, वह पृथ्वी के गर्भ से बाहर निकली है।
nn
nn
यहां के स्थानीय लोगों एवं पुजारी जी से बात करने पर यह पता चलता है , कि यहां की मान्यता के अनुसार,,
nn
जो भी आपनी मन्नत लेकर आता है , उसके मन्नत पूरी होती है।
nn
nn
स्थानीय लोगों के अनुसार यह दूर-दूर से भक्त जनदर्शन के लिए आते हैं और अपनी झोली भर करके जाते हैं।
nn
nn
हमारे विंध्य की धारा में ऐसे पावन पवित्र और चमत्कारी मंदिर हैं।
nn
यह हम सभी के लिए गर्व की बात है।
nn
nn
सतना जिले के मैहर मां शारदा भवानी के मंदिर की तरह ही यह मंदिर भी मां के पावन धाम में से एक है।
nn
यहां के चमत्कार भी अनसुने बताए जाते हैं।
nn
यदि आप विंध्य क्षेत्र के निवासी हैं । तो आप इस मंदिर में एक बार जरूर जाएं और इस मंदिर की भव्यता और मां के दिव्य दर्शन प्राप्त करें।
nn
nn
इसी प्रकार की सनातन धर्म व संस्कृति और अपने देश के प्रख्यात व प्रसिद्ध मंदिरों अपने प्रदेश के प्रसिद्ध स्थलों की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.!!
nn
nn
🎙️📝विंध्य क्षेत्र की आवाज 📝🎙️विंध्य वाणी न्यूज़ 🎙️✍️