रीवा किला मार्ग निवासी देवेंद्र खण्डेलवाल की पुत्री अम्ररिषा ने मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज (एन.आई.टी.) से जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग में एम.टेक. में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके चलते उन्हें संस्थान द्वारा डबल गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। वर्तमान में अम्ररिषा आई.आई.टी. दिल्ली में सिविल इंजनियरिंग (जियोटेक्निकल) में पी.एच.डी. कर रहीं हंै। वहां भी बेस्ट थीसिस के लिए प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर में इंडियन सोसायटी फॉर टेक्निकल एजुकेशन की तरफ से बेस्ट एम. टेक. थीसिस नेशनल अवार्ड (द्वितीय) पुरस्कार के लिए नामित हुईं, जो अफ्रीका के राष्ट्रपति अब्दुल दीवाले मोहम्मद ने प्रदान किया। अम्ररिषा की इस उपल्बधि पर अशोक श्रीवास्तव, याकूब, रमेश सेन, दीपक पंजीबी, ताहिर, राजेन्द्र श्रीवास्तव, संदीप सोनी, शमीम, गोविंद बंसल, आफताब, राकेश पाण्डेय, जुनैद खान, वीरेन्द्र सिंह, राजा विश्वकर्मा, के.पी.सिंह, रमाकांत मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, कैलाशधर द्विवेदी, सन्तोष गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, शरद साहु, पुष्पराज मलकानी, रवि हंसपाल, राजेश मिश्रा, भोला ताम्रकार सहित परिजनों और इष्ट मित्रों ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की है।
n
nn
nn
nn
n
n13 से प्रारम्भ होगा प्रवेश का दूसरा चरण
nरीवा। जिले की 1197 निजी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रवेश गत 13 मार्च से प्रारम्भ है। तय प्रक्रिया के तहत गत 23 मार्च तक जिन छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उनका आवंटित राज्य शिक्षा केंद्र ने 28 मार्च को जारी किया। फिर आवंटित विद्यालयों में छात्रों को प्रवेश लेने के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया, जो सोमवार को समाप्त होने जा रहा है। इसके उपरांत प्रवेश का दूसरा चरण अब 13 अप्रैल से प्रारम्भ होगा। बताया गया कि 13 अप्रैल से आरटीई के तहत रिक्त सीटों की द्वितीय काउंसलिंग शुरू होगी। द्वितीय चरण हेतु विद्यालयों की च्वाइस को 13 से 18 अप्रैल के बीच अपडेट किया जाएगा। द्वितीय चरण की आनलाइन लाटरी 20 अप्रैल को निकाली जाएगी। फिर 20 से 25 अप्रैल तक आवंटित विद्यालय में छात्रों को प्रवेश लेना होगा। गौरतलब है कि सत्र 2023-24 में आरटीई के तहत प्रवेश संबंधी सूचना राज्य शिक्षा केंद्र ने विगत मार्च माह में जारी की है। अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में इन गरीब विद्यार्थियों के लिए 25 फीसदी सीट रहती है। निजी विद्यालयों की इन आरक्षित सीट में नि:शुल्क प्रवेश हेतु आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के द्वारा होता है।
n०००००००००००००
nn
nn
nn
रीवा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का स्थापना दिवस रविवार को घोघर स्थित कांग्रेस भवन में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा ने संगठन कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक समाज को मजबूत बनाने हेतु छात्र समुदाय को सदाचार सद्भावना, सहिष्णुता की ओर प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। जिलाध्यक्ष ने अपील में कहा कि सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन लाने एवं स्वयं के व्यक्तित्व में सकारात्मक सुधार करने की दिशा में कार्यकर्ता आगे बढ़ेंगे। साथ ही, संस्कृति, धर्म, क्षेत्र भाषा की विविधता को अच्छा रखते हुए हर नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक संकीर्णताओं से मुक्त करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि आप सब अपने भविष्य को सुरक्षित करते हुए देश की एकता की भावना को मजबूत बनाने की दिशा पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति का मतलब सिर्फ राजनीति में जाना ही नहीं होता बल्कि एक अच्छी सोच के साथ आगे बढऩा होता है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र आदर्श पांडेय एवं शशी मोल का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष निशांत सिंह द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, टीआरएस इकाई अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, रवि सुमित सिंह, आदर्श तिवारी, सिद्धार्थ द्विवेदी, मानवेंद्र सिंह, विशाल कुशवाहा, अखंड सिंह, सत्यम मिश्रा, शिवम मिश्रा, शशिमोल तिवारी, प्रतीक द्विवेदी, निकिता शर्मा, वैशाली मिश्रा, विमल पटेल, विनय सोनकर, अजय सिंह, प्रभात सिंह, लकी ठाकुर, अनुज पांडेय, अमित उपाध्याय, आशीष कुशवाह, राजवीर कुशवाहा, अभय शर्मा, प्रिंस सेन, दलवीर कुशवाहा, प्रिंस वर्मा, अक्षय शर्मा, अमर दहिया, अभिषेक मिश्रा, अर्जुन सेन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
n००००००००००००