रीवा के स्थानांतरित कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। पुष्प ने कहा है कि रीवा की चुनौतियों ने मुझे सीख देने के साथ सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। रीवा जिले का अनुभव मुझे जीवन भर याद रहेगा। रीवा ऐतिहासिक विरासतों और प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। यहाँ प्रतिभाशाली और परिश्रमी व्यक्तियों की कमी नहीं है। रीवा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। आधारभूत संरचनाओं में बहुत तेजी से कार्य हो रहा है। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण, रेलवे के विस्तार और सड़कों के फोरलेन जाल ने आवागमन को सुगमता प्रदान की है। कृषि के क्षेत्र में रीवा में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। रीवा जिले के सुंदरजा आम को हाल ही में जीआई टैग के रूप में विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त हुई है। रीवा-सीधी मार्ग में मोहनिया टनल का निर्माण, रेलवे लाइन का गोविंदगढ़ तक कार्य पूरा होना, तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास सहित अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए। रीवा में अपने छोटे से कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों तथा समाज के सभी वर्गों के आमजनों से भरपूर सहयोग मिला। इन सबके लिए मैं रीवा के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त करता हूँ।
n———————–
nn
nकमिश्नर तथा एडीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
nn
रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय भ्रमण पर रीवा आएंगे। प्रधानमंत्री चार समूह नल जल योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही पंचायतीराज सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने जायजा लिया। कमिश्नर ने अधिकारियों को दौरे की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए। कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में पंडाल व्यवस्था, प्रदर्शनी स्थल, वाहनों के पार्किंग स्थल, हेलीपैड, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
n००००—————–
nn