रीवा। सीएम राइज पीके स्कूल के बच्चे अब ड्रेस में भी निजी स्कूलों से कम्पटीशन करते नजर आएंगे। इस स्कूल के बच्चों की नई ड्रेस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन तैयार करेगा। शासन ने जिम्मेदारी सौंप दी है। जुलाई से बच्चे नई ड्रेस पहन कर स्कूल पहुंचेंगे। ज्ञात हो कि रीवा जिला में 12 सीएम राइज स्कूलें बनाई गई हैं। इन सीएम राइज स्कूलों का नया भवन भी बनने लगा है। यह स्कूलें प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर ही तैयार की जा रहीं हंै। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को हर वह सुविधा दी जाएगी जो नेशनल और इंटरनेशन स्कूलों में दी जाती हैं। स्कूल बसें भी चलाई जाएंगी। स्वीमिंग पूल, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था होगी। इन सारी सुविधाओं के अलावा विद्यार्थियों के पहनावे पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब तक यहां पढऩे वाले बच्चे सरकारी ड्रेस पहन कर ही आ रहे थे। सरकारी ड्रेस का कलर काफी डल है। इसे पहनने में बच्चों में उत्साह भी नजर नहीं आता।
nn
nn
nn
इन सरकारी ड्रेस के कारण ही स्कूल के बच्चे प्राइवेट स्कूलों के छात्रों से मात खा रहे थे। इस कमी को भी दूर करने की कोशिश शुरू हो गई है। भोपाल स्तर से बच्चों का नया ड्रेस तैयार करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइनिंग को जिम्मेदारी दी गई है। डे्रस की डिजाइन तैयार करने के बाद इसके निर्माण की जिम्मेदारी समितियों व प्राइवेट संस्थाओं को दी जाएगी। नई ड्रेस सीएम राइज स्कूल में पहली से 8 वीं तक के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों को इसके लिए मामूली राशि चुकानी होगी। नया सत्र शुरू हो गया है। जून तक डे्रस डिजाइन होने के साथ ही बन कर भी स्कूलों तक पहुंच जाएंगे। जुलाई से सीएम राइज स्कूलों के छात्र बदले हुए ड्रेस में नजर आएंगे।