कलेक्टर प्रतिभा पाल ने विगत दिवस विकासखण्ड मऊगंज के भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से शासकीय उचित मूल्य की दुकान शिवपुरा नेबूहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान की जांच करायी गयी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता लोकेश सिंह द्वारा उपभोक्ताओं को नियमित खाद्यान्न वितरित न करने, स्टाक में हेराफेरी करने पर कलेक्टर ने विक्रेता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये। जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता के तहत थाना लौर में विगत 9 मई को एफआईआर दर्ज करायी गयी। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण में कोई भी अनियमितता बर्दास्त नहीं की जायेगी। वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
n nn
nn
पड़रा में स्थित भूमि के विक्रय के लिए 18 मई तक करें आपत्ति प्रस्तुत
nn
nn
रीवा. हुजूर तहसील के ग्राम खैरी में स्थित पड़रा की भू-स्वामी गेंदिया बाई की आराजी नंबर 93/1, रकवा 0.255 हेक्टेयर, 123/1 रकवा 0.040 हेक्टेयर एवं अनुसुइया की आराजी नंबर 109/1 रकवा 0.096 हेक्टेयर 124/1 रकवा 0.019 हेक्टेयर ग्राम खैरा में दर्ज अभिलेख है। उन्होंने उक्त आराजी को विक्रय किये जाने हेतु अनुमति के लिए कलेक्टर न्यायालय में आवेदन किया है। तहसीलदार हुजूर ने कहा है कि उपरोक्त आराजी के संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो निर्धारित तिथि 18 मई तक तहसीलदार न्यायालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
nn
nn
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज
nn
nn
रीवा. कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज 11 मई को प्रात: 11 बजे से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।
nn
n nn
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुई 573495 क्विंटल गेंहू की खरीद
nn
रीवा. जिले में निर्धारित 119 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जा रही है। जिले में 10 मई तक 11670 किसानों से 573495 क्विंटल गेंहू की खरीद की गयी है। इसके लिए किसानों को 11661.31 लाख रूपये की राशि मंजूर की गयी है। खरीदे गये गेंहू में 474625 क्विंटल गेंहू का परिवहन कर भण्डारण कराया जा चुका है। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि अब तक 17999 किसानों ने गेंहू उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किये हैं। खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए वारदाने, तौल कांटे तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। किसान अपनी सुविधा के अनुसार खरीदी केन्द्र तथा खरीदी का स्लॉट बुक कर सकते हैं। पंजीकृत किसान जिले के किसी भी खरीदी केन्द्र में स्लॉट बुक करके गेंहू दे सकते हैं। सभी समिति प्रबंधक असमय वर्षा को देखते हुए उपार्जित गेंहू का तत्काल परिवहन कर सुरक्षित भण्डारण कराएं।
nn
nn
पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिये कार्यक्रम संपन्न
nn
रीवा. को कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन लाइफ फार इन्वायरमेन्ट 2022-23 के कार्यक्रम के तहत 16 मई से 05 जून के मध्य भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निर्देशानुसार आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिये ए.डी.एम. श्री नीलमणि अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों के साथ म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, के श्री एस.डी. वाल्मीक, कार्यपालन यंत्री, डॉ. अशोक तिवारी, कनि वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी डॉ शुभी माथुर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
nn
ए.डी.एम. ने समस्त विभागीय अधिकारी, विभिन्न एन.जी.ओ. अन्य संगठनों तथा औद्योगिक इकाईयो के प्रतिनिधियों का मिशन लाईफ के लिये प्रतिज्ञा मेरा पर्यावरण मेरी जिम्मेदारी की शपथ दिलाकर बैठक का शुभआरंभ किया। डॉ. अशोक तिवारी ने तकनीकी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मिशन लाइफ फार इन्वायरमेन्ट के तहत 07 प्रमुख थीम्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रस्तुत की। संबंधित विभागों से मिशन लाईफ के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी फोटो तथा वीडियों पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये। ए.डी.एम. ने मिशन लाईफ थीम के मुख्य 07 बिन्दुओं पर पर्यावरण प्रबंधन व संरक्षण की नीति अपनाते हुये अपने जीवन में बदलाव लाकर प्रत्येक व्यक्ति को छोटे से छोटा योगदान देने का अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा उपयोगिता के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये जिससे प्रकृति में कम से कम प्रदूषण हो। श्री एस.डी. वाल्मीक, कार्यपालन यंत्री म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न थीम्स की विस्तृत रूप जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को मिशन लाईफ के तहत अपने जीवन शैली में परिवर्तन करने के लिये प्रेरित किया।