रीवा। जिले में मंगलवार दोपहर लू के थपेड़ों ने लोगों को खूब झुलसाया। अलसुबह से शुरू हुआ गर्मी का सिलसिला पूरे दिन कायम रहा। लोगों को भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। सुबह 11 बजे से ही बहने वाली लू का प्रभाव देर शाम तक बना रहा। लिहाजा दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों में सूनापन दिखाई दिया। दोपहर के समय लोगों ने खुद को घरों में या अन्य कहीं छांव में समेट लिया। पूरे दिन लोगों का खूब पसीना छूटा। घरों व अन्य व्यवसायिक भवनों में लगे एसी, कूलर भी दोपहर के वक्त फेल हो गए। बता दें कि पिछले 4-5 दिन से जिले का अधिकतम तापमान 40 डि.से. के आसपास ठिठका रहा, जिसमें मंगलवार को एकाएक बढ़ोत्तरी देखने को मिली। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आसमान पर कुछ हल्के बादल आ सकते हैं। अगले एक-दो दिन में कुछ आंधी-वर्षा की स्थिति बन सकती है। उसके बाद फिर गर्मी का सितम बढ़ेगा। बहरहाल, मंगलवार को धूप की तपन तेज होने से तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई। बताया गया कि मंगलवार को दिन का तापमान बीते दिन 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 40.2 डि.से. दर्ज किया गया। इसी तरह न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान गत दिवस की अपेक्षा 1.8 डि.से. की बढ़त के साथ 24.8 डि.से. पर कायम हुआ। मौसम विभाग ने तापमान में अभी और वृद्धि का अंदेशा जताया है।
n
nn
nइस गर्मी में रखें सेहत का ख्याल
n- ज्यादा से ज्यादा पानी पीये
n- बाहर का दूषित पानी पीने से बचें
n- धूप और लू से बचने की कोशिश करें
n- ताजा खाना खायें
n- तरल पेय पदार्थों का सेवन बेहतर होगा
n- पेट खाली न रखें
n- शरीर को फुल कपड़ों से ढंक कर रखें
n००००००००००००