nn
nn
रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए वार्डो में प्राथमिकता के साथ सड़क व नाली निर्माण कराए जा रहे हैं। यह निर्माण वार्ड की जनता के मांग के अनुसार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जोन क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 2 में टेकुआ ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर रेलवे पुलिया तक की आरसीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन मंगलवार को किया गया। यह निर्माण 27.22 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक अशोक प्रताप सिंह द्वारा यह भूमिपूजन नारियल तोड़कर किया गया।
nn
nn
nn
इस दौरान वरिष्ठ नागरिक अशोक प्रताप सिंह ने कहा कि वर्षो से यहां सड़क निर्माण न होने से लोग परेशान थे, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे महापौर अजय मिश्रा बाबा ने पूरा किया। इस सड़क निर्माण से जनता को बड़ी राहत मिलेगी। इसी प्रकार महापौर अजय मिश्रा बाबा की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 2 में वरिष्ठ नागरिक मि_ू लाल पटेल द्वारा किया गया। वार्ड में करीब 8.99 लाख की लागत से मुक्तिधाम में निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मि_ूलाल पटेल ने कहा कि मुक्तिधाम न होने से दुख की घड़ी के बीच भी यहां के परिवारों को परेशान होना पड़ता था लेकिन इस मुक्तिधाम के बनने से जनता काफी राहत मिलेगी और अंतिम विदाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, यहां लकड़ी व अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम द्वारा राशि भी दी जाएगी।
nn
nn
nn
nn
इस निर्णय के लिए महापौर अजय मिश्रा बाबा का धन्यवाद स्थानीय लोगो ने किया व कहा कि गरीब परिवारों को इसे संबल मिलेगा। इस दौरान महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में जनता की मूलभूत सुविधाएं हैं, पहले इन पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो, यही उनका पहला उद्देश्य है और उन्हें खुशी है कि शहर के विकास के लिए जनता उनके कदम से कदम मिलाकर चल रही है। इस दौरान कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, उपयंत्री हरेराम मिश्रा, पूर्व पार्षद अशोक पटेल, पूर्व पार्षद विश्वनाथ खरोल, अमित चतुर्वेदी सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
n०००००००००००००