रीवा। नगर पालिक निगम महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा जनता के मूलभूत समस्याओं का निराकरण करते हुए वार्डों में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इन निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा रखा जा रहा है। गुरुवार को जोन क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 26 में अनुपम पाठक के घर से केके मिश्रा के घर तक डब्ल्यूबीएम सड़क एवं आरसीसी नाली के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाना था।
nn
nn
nn
पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जब महापौर अजय मिश्रा बाबा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है व निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है। गुणवत्ता विहीन निर्माण को देखकर महापौर नाराज हुए और उन्होंने तत्काल इस लोकार्पण कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए अधिकारियों को आदेशित किया कि वह पहले इस निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराएं, इसके बाद ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।
nn
nn
nn
nn
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, जनता के द्वारा अपने खून पसीने की कमाई टैक्स के रूप में नगर निगम को दी जाती है ताकि उनको मूलभूत सुविधाएं नगर निगम उपलब्ध करा सके, लेकिन इस प्रकार से जनता के खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि अधिकारी तत्काल इसकी जांच करते हुए संबंधित ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही करें।
nn
nn
nn
nn
nn
इस दौरान वार्ड के उपस्थित लोगों ने महापौर अजय मिश्रा बाबा द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि महापौर द्वारा जिस प्रकार से जनता की मूलभूत सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है, उससे शहर के प्रत्येक वार्ड के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल एमआईसी सदस्य धनेंद्र सिंह बघेल ,स्वतंत्र शर्मा पार्षद रवि तिवारी , पूर्व पार्षद अशोक पटेल, पार्षद गंगा प्रसाद यादव , और पार्षद साबिर अंसारी नगर निगम कार्यपालन यंत्री एस . एल.दहायत संतोष पांडे इंजीनियर शुभम तिवारी नमिता सोनी सुनील मिश्रा, राजेश त्रिपाठी दिलीप गौतम महेंद्र शुक्ला महेंद्र सिंह नागेंद्र तिवारी राकेश श्रीवास्तव अरुण दुबे सुनील पटेल डॉक्टर भूपेंद्र सिंह दीपक द्विवेदी वार्ड वासी एवं अन्य जनमानस उपस्थित रहे। वहीं चर्चाओं के अनुसार प्रदेश सरकार के चल रहे विकास पर्व के तहत रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला को भी इसी कार्य का लोकार्पण करने जाना था लेकिन वह नहीं गए।