रीवा। कांग्रेस जहां प्रत्याशियों की घोषणा के लिए मुहुर्त का इंतजार कर रही है वहीं भाजपा ने सोमवार को चौथी लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में रीवा व मऊगंज जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी घोषित किए हैं। घोषित प्रत्याशियों में सीटों में परिवर्तन किये बिना देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम व विधानसभा क्षेत्र रीवा से जनसंपर्क व पीएचई मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर पांचवीं बार, वहीं सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से दिव्यराज सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है। भाजपा ने मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप पटेल को फिर आजमाया है। मंत्री राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांचवीं बार विधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतर रहे हैं तो विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से लगतार चौथी बार उतारे गए हैं। 2003 में वह मनगवां विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराकर विधानसभा की चौखट चढ़े थे। 2008 में परिसीमन में मनगवां विधानसभा क्षेत्र आरक्षित होने के बाद देवतालाब विस क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बनाया। यहां वह लगातार तीन बार चुनाव जीत कर विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी तक पहुंचे। जिन चार विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें रीवा जिले से रीवा व सिरमौर विस क्षेत्र व मऊगंज जिले से मऊगंज व देवतालाब विस क्षेत्र हें। हालांकि देवतालाब का एक तिहाई हिस्सा राजस्व जिला रीवा में आता है। आयोग के निर्देशानुसार मऊगंज व देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मऊगंज जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे। लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा कलेक्टर को ही बनाया गया है। लिहाजा अन्य सारी चुनाव प्रक्रियाएं रीवा कलेक्टर के निर्देशानुसार ही संचालित होंगी।
nn
n
nकांग्रेस को जून में ही घोषित करना था प्रत्याशी, अभी तक नहीं कर पायी
nकांग्रेस ने प्लान -66 के तहत जून महीने में ही प्रत्याशियों की घोषणा ऐलान किया था लेकिन अभी तक एक भी सीट में अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पायी है। प्लान-66 की परिधि में रीवा व मऊगंज जिले के पांच सीटें शामिल थीं, जिसमें सिरमौर, त्योंथर, रीवा, मनगवां व देवतालाब विधानसभा क्षेत्र शामिल थे। इनमें जून महीने में प्रत्याशी घोषणा की कवायद तो हुई लेकिन अमल नहीं हो सका।
n
nn
nn
nn
nप्रचार के लिए 39 दिन का मिलेगा समय
nआचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों को 39 दिन प्रचार के लिए मिलेगा। रीवा-मऊगंज जिले के घोषित चार प्रत्याशियों को पूरे 39 दिन प्रचार करने का मौका मिलेगा लेकिन अन्य को नहीं। कांग्रेस नवरात्रि में यानी 15 अक्टूबर या उसके बाद टिकट घोषित करती है तो उसके प्रत्याशियों को एक महीने का ही समय मिलेगा।
nn
nn
nn
nभाजपा ने चौथी सूची में रीवा जिले के केवल विधानसभा क्षेत्र सिरमौर और रीवा में ही प्रत्याशी घोषित किये हैं। अन्य चार विधानसभा क्षेत्रों त्योंथर, सेमरिया, मनगवां व गुढ़ के प्रत्याशियों की घोषणा होल्ड रखी गई हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी नई चेहरों को अजमाती है या फिर पुरानों पर ही दांव लगाती है, यह टिकट घोषणा के बाद ही पता चलेगा। वर्तमान में सेमरिया से केपी त्रिपाठी व त्योंथर से श्यामलाल द्विवेदी एक बार के विधायक हैं जबकि मनगवां से पंचूलाल प्रजापति व गुढ़ से नागेंद्र सिंह दो से अधिक बार से विधायक हैं। पंचूलाल दो बार देवतालाब से विधायक रह चुके हैं। नागेंद्र सिंह 1998 में गुढ़ से चुनाव जीते थे। लेकिन 2013 में सुंदर लाल तिवारी के मैदान में आने पर हार गए थे। लेकिन 2018 में फिर जीत गए और विधानसभा पहुंचे थे।