रीवा. नामांकन दाखिले के तीसरे दिन 8 अभ्यर्थियों ने नामंाकन भरा। विधानसभा क्षेत्र रीवा में एक, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में तीन, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में एक, त्योंथर में दो तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि सिरमौर भाजपा प्रत्याशी दिव्यराज सिंह व सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी ने दोबारा नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही रीवा व मऊगंज जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 13 हो गई है। जिसमें भाजपा के तीन, कांग्रेस 4, बसपा एक, सपा एक व अन्य दलों व निर्दलीय अभ्यर्थियों के 6 नामांकन फार्म जमा हुए। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा 21 अक्टूबर शनिवार से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है। लेकिन 22 व 24 को छुट्टी होने के कारण नामांकन प्रक्रिया बंद रही। नामांकन प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 26,27, 28 को नामांकन दाखिले में तेजी आयेगी। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह त्योंथर व रामगरीब वनवासी सिरमौर ने नामांकन भरा वहीं सेमरिया से दिवाकर द्विवेदी व देवतालाब से रामयज्ञ सोंधिया ने सपा से परचा भरा। रामयज्ञ को सपा ने प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन बाद में प्रत्याशी परिवर्तन करते हुए सीमा जयवीर सिंह को देवतालाब से प्रत्याशी घोषित किया है। विधानसभा क्षेत्र रीवा से रामकुमार सोनी बहुजन मुक्ति पार्टी, त्योथर से पुष्पराज पाल राष्ट्रीय बहुजन शक्ति दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए।
nn
nn
nn
पूर्व विधायक रामगरीब वनवासी का नवनियुक्त जिला कांग्रेेस अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल भगत ने नामांकन दाखिल करवाया। रामगरीब का काफिला भी कम नहीं रहा। इस दौरान कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा तिवारी, विमलेंद्र तिवारी, प्रदीप सिंह बब्बू सहित कई स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर राम गरीब ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी वर्ग का सम्मान किया है। केवल सिरमौर ही नहीं पूरे जिले की जनता कांग्रेस के पक्ष में मन बना चुकी है।
nn
nn
nमनगवां-गुढ़ में नहीं हुआ श्रीगणेश : विधानसभा क्षेत्र मनगवां तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में अब तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस, भाजपा, बसपा व आप ने अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं।
nn
nn
nn
बुधवार 25 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह जनबल के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बता दें, त्योंथर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते के टिकट काटे जाने व उनके भाजपा से टिकट मिलने के कारण यह विधानसभा चर्चा में है। इसमें कांग्रेस-भाजपा दोनों की प्रतिष्ठा फंसी हुई है। नामांकन दाखिले के जुलूस के साथ रमाशंकर के साथ कांग्रेस नेता पूर्व सांसद देवराज सिंह, रामायण सिंह व रमेश प्रताप सिंह के अलावा कई स्थानीय नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। नामांकन दाखिले के बाद पत्रकारों से चर्चा दौरान रमाशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है जिसे वह कायम रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। यह भी कहा कि सिद्धार्थ तिवारी के भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।
nn
nn
‘गरीब’ हैं सिरमौर के कांग्रेस प्रत्याशी, त्योंथर के करोड़पति
nनामांकन पत्र में दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को नामांकन पत्र करने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों में सिरमौर प्रत्याशी जहां ‘गरीबÓ हैं वहीं त्योंथर के कांग्रेस प्रत्याशी करोड़पति। त्योंथर विधायक रमाशंकर सिंह व उनकी पत्नी की संयुक्त संपत्ति 1 करोड़ 67 लाख 98 हजार 978 है जिसमें स्वयं की चल संपत्ति 28.33 लाख व अचल संपत्ति 97 लाख 35 हजार जबकि पत्नी की चल संपत्ति 32 लाख 8 हजार रुपए व अचल संपत्ति 50 लाख रुपए की है। इनके पास नकदी एक लाख व पत्नी के पास 50 हजार रुपए हैं। वहीं सिरमौर प्रत्याशी रामगरीब वनवासी के पास नकदी 1.50 लाख व प्रथम पत्नी के पास 86 हजार व द्वितीय पत्नी के पास 52 हजार रुपए हैं। जबकि इनकी चल संपत्तियां स्वयं के नाम 9.60 लाख व दोनों पत्नियों के नाम पर 7.34 लाख की संपत्ति है। वहीं रामगरीब के नाम से 5 लाख व दूसरी पत्नी के नाम पर 3 लाख की अचल संपत्ति है। प्रथम पत्नी के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। इस तरह रामगरीब की कुल संपत्ति करीब 25 लाख के आसपास है। वहीं सेमरिया से निर्दलीय प्रत्याशी के पास 88 लाख, देवतालाब के प्रत्याशी रामयज्ञ सोंधिया के पास 34 लाख, रीवा विस से बहुजन मुक्ति मोर्चा के रामकुमार सोनी 4.56 लाख संपत्ति है, अचल संपत्ति नहीं है।