पन्ना। आप यदि पन्ना जा रहे हंै और आप ने यहां श्री जुगज किशोर जी के दर्शन नही किए तो यहां आना शायद लोग बेकार कहें क्योंकि यहां श्री जुगल किशोर जी की ही नगरी कही जाती है और यहां इनका एक बड़ा महत्व है। हम आपको बता दें कि हाल ही में जुगल किशोर जी के सखी रूप का दर्शन कराया गया। हालांकि यह हर वर्ष ही होता है लेकिन कोरोना काल के बाद से इसका एक अलग महत्व है, तो हम आपको कुछ फोटो श्री ज्रुगल किशोर जी के दिखा रहे हैं और आप भी दर्शन का लाभ जीजिए।
nn
nn
nn
आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जुगल किशोर जी के दर्शन तीज के दिन सखी भेष मे होते है। इस वर्ष भी उनके दर्शन सखी भेष मे करने के लिए हजारो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहें तथा मंदिर मे जमकर रंग गुलाल की होली खेली गई। मान्यता के अनुसार बताया जाता है कि भगवान जी ने राधा रानी तथा गोपीयों के साथ होली खेलने के लिए सखी भेष धारण किया था और यह परमपरा लगातार चल रही है। इसी दिन से भगवान किशोर जी के दर्शन का समय भी बदल जाता हैं। आठ बजे के स्थान पर सात बजे से मंदिर के दर्शन होते है।
nn
nn
nn
nआपको बता दें कि इस भेष में दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ गई। आपको बता दें कि यह एक ऐसा दरबार है जहां आम तौर पर ही हर दिन भीड़ रहती है लेकिन कुछ खास मौके पर श्री जुगल किशोर जी के दर्शन के लिए भक्तों का शैलाब उमाड़ता है और हर कोई उनसे आर्र्शीवाद लेने के लिए बेताब रहता है, यही हाल सखी भेष पर दर्शन करने के लिए भक्तों का रहा।