इंदौर। स्वच्छता में देशभर में नंबर एक शहर इंदौर में निगमकर्मियों की दादागिरी का मामला सामने आया है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए कर्मचारियों ने कानून अपने हाथ में ले लिया। दरअसल सड़क पर बोतल फेंकने के विवाद में निगम कर्मचारियों ने चार युवकों की डंडों से जमकर पिटाई लगा दी। कर्मचारियों की पिटाई से दो युवकों को नाजुक हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है। विवाद के दौरान कर्मचारी बीच-बचाव करने आए एक पुलिसकर्मी से भी अभद्रता करते दिख रहे हैं। निगमकर्मियों के युवकों को पीटते घटनाक्रम का वीडियो सड़क चल रहे लोगों ने बना लिया था, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने सीएसआई हर्षित लोधी, दरोगा संदीप रानवे, सुनील करोसिया, अजय बंदावड़े और अन्य के खिलाफ मारपीट करने और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
nn
nn
nn
nn
पूरा घटनाक्रम शहर के पटेल ब्रिज के पास का है। यहां रविवार रात निगमकर्मियों के सफाई करने के दौरान विवाद हुआ। सीएसआई हर्षित लोधी, दरोगा संदीप रानवे और निगमकर्मी सुनील करोसिया तथा अजय बंदावड़े के साथ कई निगमकर्मी यहां पर सफाई कर रहे थे। इसी दौरान सड़क पर खड़े हिमांशु हिंगेकर, दीपक जाट, सुनील यादव और एक अन्य का सड़क पर बोतल और कचरा फेंक दिया। इसके बाद निगमकर्मी युवकों का चालान बनाने पहुंचे तो विवाद हो गया। इसी बीच निगमकर्मियों ने तीनों-चारों युवकों को घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। कुछ ने झाड़ू के डंडों से युवकों की बुरी तरह पिटाई की और उन्हें सड़क पर पटकने के बाद भी उन्हें पीटते रहे। सड़क से गुजर रहे लोगों ने इसके वीडियो बना लिए और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिसकर्मियों की टीम वहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विवाद के बाद घटनास्थल पर अन्य क्षेत्रों के निगम कर्मचारी भी पहुंच गए, उन्हें पुलिस ने यहां से वापस भेजा। सोमवार सुबह भी थाने पर निगम कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।
nn