रीवा। शहर में आवासीय मकान लेकर उसे व्यवसाय स्वरूप देने का काम तेजी से हो रहा है। शहर के कई आवासीय कॉलोनियों के भीतर व्यवसायिक कांप्लेक्स का निर्माण हो चुका है, जबकि जमीनों का उपयोग परिवर्तन किए जाने की अनुमति नगर निगम प्रशासन से नहीं ली गई है। राज्य शासन के निर्देश पर नगर निगम में वर्तमान में शहर में 2016 के पूर्व बनी बनी लगभग 109 अवैध कॉलोनियों को वैध की जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। प्रथम चरण में 40 कालोनी एवं द्वितीय चरण में 31 कालोनी को वैधता प्रदान की जाएगी। शेष बची अन्य कालोनियों को अनके बाद वैध करने की कार्रवाई की जाएगी। इन कॉलोनियों को वैधता प्रदान कर इनसे टैक्स वसूला जाएगा।
nn
nn
nn
nn
इसके अलावा नगर निगम द्वारा बनाई गई कालोनियों में भी कई स्थानों पर न केवल व्यवसायिक कंापलेक्स का निर्माण किया गया है बल्कि अस्पताल नर्सिंग होम आदि भी खुल गए हैं। कुछ कालोनियों में शासकीय कार्यालय तथा बैंक संचालित हो रहे है। इनका उपयोग भी व्यवसाय के तहत किया जा रहा है। शहर का अगर पूरी तरह सर्वेक्षण किया जाए तो तकरीबन हर कालोनियों में बिना अनुमति के आवासीय मकानों में दुकानें खोल ली गई हैं और वहां पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इनके कारण आवासीय कॉलोनियों में अव्यवस्था फैल रही है। पिछले दिनों नगर निगम परिषद की बैठक में भी जमीनों का उपयोग परिवर्तन का मामला उठाया गया जिसमें शहर की कॉलोनियों का सर्वेक्षण कराकर जमीनों का उपयोग परिवर्तन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्णय भी लिया जा चुका है। नगर निगम प्रशासन द्वारा इसके माध्यम से अपने आय के स्रोत भी बढ़ाया जा सकता है।
nn