रीवा। राज्यस्तरीय वॉलीबाल प्रतियेागिता के तीसरे दिन कई टीमों के बीच मैच हुए। मार्तंड स्कूल के मैदान में मेजबान रीवा ने बालक वर्ग में दो मैच खेले व बालिका वर्ग में दो मैच खेले। बालक वर्ग में मेजबान रीवा का दबदबा रहा और मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। लेकिन बालिका वर्ग में दोनों मैचों में हार मिली। प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य रूप से उपसंचालक केपी तिवारी मौजूद रहे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में इंदौर और भोपाल के बीच मैच हुआ, जिसमें इंदौर विजेता रहा। ग्वालियर और उज्जैन के बीच हुए मैच में उज्जैन विजेता, जबलपुर और शहडोल के बीच हुए मैच में जबलपुर विजेता, इंदौर विरुद्ध नर्मदापुरम में इंदौर, ग्वालियर विरुद्ध इंदौर में इंदौर, रीवा विरुद्ध जनजातीय कार्य विभाग में रीवा, रीवा विरुद्ध सागर में रीवा विजेता रहा।
nn
nn
nवहीं बालिका वर्ग में इंदौर विरुद्ध ग्वालियर में इंदौर, सागर विरुद्ध शहडोल में सागर, रीवा विरुद्ध भोपाल में भोपाल, जबलपुर विरुद्ध जनजातीय कार्य विभाग में जनजातीय कार्य विभाग, उज्जैन विरुद्ध सागर में उज्जैन, ग्वालियर विरुद्ध नर्मदापुरम में ग्वालियर, जबलपुर विरुद्ध इंदौर में जबलपुर व उज्जैन विरुद्ध रीवा में रीवा विजेता रहा। निर्णायक मंडल में जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी सिंह, रमेश सिंह, अरुण तिवारी, लाल बहादुर सिंह, शिष्टधर शर्मा, शलकांत बहादुर सिंह, जीवेन्द्र सिंह, चंदन सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।