रीवा। चुनाव में अब नेताओं को हर खर्च का हिसाब देना होगा। जिला निर्वाचन शाखा ने दरें तय कर दी हैं। अब वाहनों की सवारी, खाना और नाश्ता तक का हिसाब देना होगा। तय राशि से ज्यादा खर्च करने पर जवाब देना पड़ेगा। पिछले विधानसभा में कई नेता इस दायरे में फंसे थे। नोटिस जारी कर जवाब तक मांगा गया था। ज्ञात हो कि 17 नवंबर को विधानसभा 2023 का मतदान होना है। 21 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा। इसके पहले ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन शाखा ने उम्मीदवारों के खर्चे की राशि तय कर दी है। अब नेता कुछ भी करें, उनका खर्चा तय राशि के हिसाब से ही जुड़ेगा। इन नेताओं को खर्च की गई राशि का हिसाब भी जमा करना होगा। इसकी मॉनीटरिंग के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो इनके खर्चें का हिसाब रखेगी। नेता अब मैदान में पानी तक पिएंगे तो जिला निर्वाचन शाखा को हिसाब बताएंगे। भले ही यह राशि दो रुपए होगी लेकिन खर्च करने से पहले सोचना पड़ेगा। उम्मीदवार को निर्धारित राशि के अंदर ही चुनाव प्रचार प्रसार करना होगा। वर्ना चुनाव आयोग के निशाने पर आएंगे। अधिक खर्च का हिसाब इनके लिए मुसीबत बन जाएगा।
nn
nn
nn
nनया बैंक खाता खुलवाना होगा, उसी से खर्च करनी होगी राशि : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशियों को नया बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य होगा। नये बैंक खाते से ही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार निर्वाचन व्यय कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रत्येक उम्मीदवार के लिए अधिकतम 40 लाख रुपए की व्यय सीमा निर्धारित की गई है। मौजूदा या पूर्व के बैंक खातों के जरिए निर्वाचन व्यय की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पूर्व यह नया खाता खोलना आवश्यक है। इस खाते से पूर्व में किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नही होना चाहिए। प्रत्याशियों को रोजाना के खर्च निर्वाचन व्यय लेखा पुस्तिका में दर्ज करना अनिवार्य है। सभी खर्च नये बैंक खाते से किए जाएंगे। नामांकन के समय अभ्यर्थी द्वारा नये बैंक खाते का विवरण प्रस्तुत करना होगा। यह बैंक खाता प्रदेश में किसी भी स्थान एवं किसी भी बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है।
nn
nn
nn
वाहनों की दरें (राशि रुपए में)
nवाहन मात्रा दर
nइंडिगो सीएस, लोगान, फिगो, डिजायर एसी 1500 10
nइंडिगो, लोगान, फिगो, स्विफ्ट डिजायर नान एसी 1500 9
nबोलोरो, टाटा सूमो, क्वालिस समकक्ष एसी 1500 13
nबोलोरो, टाटा सूमो, क्वालिस, समकक्ष नान एसी 1500 12
nइनोवा, जाइलो, सफारी, एक्सयूबी, एसी 2000 15
nइनोवा, जाइलो, सफारी, एक्सयूबी, नान एसी 2000 15
nतवेरा, स्कार्पियो एसी 1500 11
nतवेरा, स्कार्पियो नान एसी 1500 9
nमारुति एसएक्स 4 एसी 1600 15
nमारुति एसएक्स 4 नान एसी 1600 13
nट्रेवलर एसी 3000 25
nट्रेवलर नान एसी 3000 23
nबस 23 सीटर एसी 4500 60
nबस 23 सीटर नान एसी 4500 40
nबस 50 सीटर एसी 12000 70
nबस 50 सीटर नान एसी 12000 50
nऑटो पेट्रोल 800 13
nऑटो डीजल 800 10
nएम्बुलेंस तबेरा प्रति घंटा 250
nएम्बुलेंस टाटा विंगर प्रति घंटा 300
nn
nn
nn
इस तरह से तय की गई है सामग्री और उन पर खर्च की राशि
nखाद्य सामग्री मात्रा दर
nआलूबंडा, समोसा प्रति नग 8 रुपए
nमुगौड़ी 50 ग्राम 20 रुपए
nचाय प्रति नग 10 रुपए
nकॉफी प्रति नग 15 रुपए
nमिनरल वाटर प्रति नग 20 रुपए
nमिनरल वाटर 1/2 लीटर 12 रुपए
nपानी पाउच प्रति नग 2 रुपए
nभोजन प्रति थाली 200-400 रु.
nn
nभवनों की दरें प्रति वर्गफीट, प्रतिमाह
nभवन राशि रुपए में
nप्रथम श्रेणी भवन शहरी क्षेत्र 102.50
nद्वितीय श्रेणी भवन शहरी क्षेत्र 87.50
nतृतीय श्रेणी भवन शहरी क्षेत्र 78.90
nप्रथम श्रेणी भवन ग्रामीण प्रतिदिन 34.20
nद्वितीय श्रेणी भवन ग्रामीण 29.00
nतृतीय श्रेणी भवन ग्रामीण 25.50
nअस्थायी हैलीपैड का निर्माण 11720
nबने पक्के हेलीपैड का किराया प्रति 8920
nमंच के सामने डी का निर्माण 8220