रीवा। रीवा के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में और विस्तार होने वाला है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की एक और बिल्डिंग तैयार होगी। इसमें गैस्ट्रालाजी नया विभाग खुलेगा। इसी नए भवन में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट भी खुलेगी। भोपाल में मंथन शुरू हो गया है। पहली बैठक असफल रही लेकिन फिर से प्रोजेक्ट के साथ बुलाया गया है।ज्ञात हो कि 150 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की नींव रखी गई। यह अस्पताल शुरू भी हो गया। भले ही इस अस्पताल में सभी विभाग शुरू न हो पाए हों लेकिन विंध्य के लिए यह वरदान बन कर सामने आई है। यहां कार्डियक, यूरो, न्यूरो और नैफ्रालॉजी विभाग शुरू हो गए हैं। दिल की बीमारी से जूझने वाले मरीजों का यहां सफल ऑपरेशन हो रहा है। दूर दूर से मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। अब इस अस्पताल में मरीजों के लिए बेड कम पडऩे लगे हैं। वेटिंग की स्थिति बन रही है। इससे निपटने के लिए एक और बिल्डिंग बनाने की योजना तैयार की गई है। स्वास्थ्य शिक्षा के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इसके लिए भोपाल में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक शामिल हुए। हालांकि इस बैठक में नए भवन के विस्तार को लेकर कार्ययोजना अधूरी ही थी। इस पर बात आगे नहंी बढ़ पाई। अब एक और बैठक बाद में तय की गई है।
nn
nn
nn
nसुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिलहाल 240 बेड हैं। इसमें आईसीयू, सामान्य बेड के अलावा डायलिसिस, ओटी बेड भी शामिल हैं। यह बेड अब मरीजों की बढ़ती संख्या के हिसाब से कम पडऩे लगे हैं। वर्तमान में न्यूरो, यूरो, कार्डियक, नैफ्रो, कार्डियक सर्जरी विभाग के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अब इन सभी विभागों के बेड में विस्तार की योजना है।
nn
nn
nनए भवन में यह सारे विभाग होंगे
nप्रस्तावित नए भवन में गैस्ट्रोलॉजी विभाग, किडनी ट्रांसप्लांट और कैथ लैब खोले जाने का प्रस्ताव है। इस नए भवन में करीब 120 और बेड बढ़ाने की तैयारी है। अभी सुपर स्पेशलिटी में गैस्ट्रालॉजी विभाग नहीं है। इसे भी शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर पर भी बैठक में निर्णय लिया जा चुका है।
nn
n
nn
nn
nn
नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। यह नया भवन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पीछे खाली पड़ी पीडब्लूडी की जमीन पर तैयार की जाएगी। यह मुख्य अस्पताल भवन से थोड़ा छोटा होगा। इसकी अनुमानित लागत करीब 24 करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। इसमें 18 करोड़ का भवन होगा और शेष राशि इक्यूपमेंट आदि को लेकर होगी।
nn
nn
nn
nn
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विस्तार किया जाना है। इसे लेकर भोपाल में बैठक बुलाई गई थी। नए भवन में गैस्ट्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट विभाग खुलेगा। बेड की संख्या भी बढ़ेगी।
nडॉ राहुल मिश्रा
nअधीक्षक, एसजीएमएच रीवा
nn
———–
nn
अभी यह प्रस्तावित है। नया भवन थोड़ा छोटा होगा। सुपर स्पेशलिटी के पीछे बनाया जाएगा।
nडॉ अक्षय श्रीवास्तव
nअधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा