रीवा. रीवा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार हो गया है। शनिवार को यूनिट का शुभारंभ रीवा विधायक ने किया। तीसरी मंजिल में मरीज और डोनर के भर्ती कक्ष तैयार किया गया है। जुलाई में पहला ट्रांसप्लांट का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले डॉक्टरों की टीम को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
nज्ञात हो कि रीवा में गंभीर बीमारियों का इलाज अब सरकारी अस्पतालों में भी शुरू हो गया है। दिल से लेकर किडनी तक का इलाज अब सुपर स्पेशलिटी में संभव है। न्यूरो, यूरो की बीमारियों के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ता। स्वास्थ्य सेवाओं में रीवा एक कदम और आगे बढ़ गया है। हार्ट की सर्जरी के बाद अब यहां किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी है। यूनिट तैयार कर लिया गया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल में यूनिट बनाया गया है। यहां तीन डोनर और तीन रिसीवर के लिए बेड की व्यस्था की गई है। ओटी भी तैयार है। अब सिर्फ ऑपरेशन का ही इंतजार है। इस यूनिट का शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पूर्व मंत्री और रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस दौरान डीन डॉ मनोज इंदूलकर, अधीक्षक एसजीएमएच डॉ राहुल मिश्रा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, डॉ यत्नेश त्रिपाठी, डॉ रोहन द्विवेदी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
nn
n
nयह सारी व्यवस्थाएं की गई हैं
nतीसरी मंजिल में खोले गए किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट में तीन आईसीयू बेड रिसीवर के लिए लगाया गया है। वहीं 3 कक्ष डोनर के लिए भी बनाया गया है। पांचवी मंजिल में यूरोलॉजी का एक ओटी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तय किया गया है।
nn
nn
nटे्रनिंग के लिए जाएगी टीम
nकिडनी ट्रांसप्लांट यूनिट में यूरो, नेफ्रोलॉजी और सीटीव्हीएस के डॉक्टर शामिल होंगे। इन्हें फिलहाल ट्रेनिंग के लिए किसी बड़े इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा। किडनी ट्रांसप्लांट की ट्रेनिंग लेकर आने के बाद ही रीवा में आपरेशन की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट तैयार होने के बाद फाइनल हरी झंडी जबलपुर की टीम के निरीक्षण के बाद ही मिलेगी।
nn
nn
nजबलपुर में होगी डोनर की जांच
nकिडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ी सारी तैयारियां जोरों पर है। मरीजों की जांच के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा डोनर की जांच के लिए उन्हें जबलपुर भेजा जाएगा। जबलपुर में ही जांच की मशीन उपलब्ध है। वहीं रिसीवर की जांच यहीं से सेम्पल लेकर भेजी जाएगी। कई मशीनरी यूनिट में लगाई जानी है। इसके भी आदेश हो गए हैं।
nn
nn
nबच गए विधायक जी, निकलते ही गिरा प्लास्टर
nघटिया निर्माण की चपेट में आने से पूर्व मंत्री और रीवा विधायक बच गए। किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का शुभारंभ करने के बाद जैसे ही वह अस्पताल से निकले। वैसे ही पोर्च के ऊपर से प्लास्ट नीचे आ गिरा। प्लास्टर का टुकड़ा काफी बड़ा था। यदि किसी के सिर पर गिरता तो जान भी जा सकती थी। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।