रीवा। रविवार को सीएमएचओ डॉ.एनएन मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति पर अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों ने शाल व श्रीफल भेंट कर विदाई दी। सीएमएचओ डॉ.एनएन मिश्रा ने सेवानिवृत्त पर जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ.केपी गुप्ता को सीएमएचओ का प्रभार दिया। फिलहाल सीएमएचओ की कुर्सी सिविल सर्जन डॉ.केपी गुप्ता संभालेंगे। वहीं सीएमएचओ की कुर्सी एक बार फिर खाली हो गई है, बीते दो ढ़ाई माह तक इस कुर्सी के लिए जंग चलती रही, वहीं कुर्सी के खाली होते ही एक बार फिर कुर्सी के लिए जोर स्थानीय अधिकारी लगाने लगे हैं। नेताओं से लेकर भोपाल तक के चक्कर काटते अधिकारी नजर आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का कोई आदेश आया नहीं है कि रीवा सीएमएचओ अब कौन होगा। कई अधिकारी कुर्सी के लिए जोर लगा रहे हैं, इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो पूर्व में भी इस कुर्सी को संभाल चुके हैं और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं, हालांकि भविष्य में सीएमएचओ कौन होगा इसके लिए शासन के आदेश तक का इंतजार करना होगा। फिलहाल डॉ.केपी गुप्ता सीएमएचओ की कमान संभालेंगे।
nn
nn
nn
जेडी के आदेश पर दी जिम्मेदारी
nबता दें कि डॉ.एनएन मिश्रा द्वारा सेवानिवृत्त को लेकर कलेक्टर कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया था कि उनके सेवानिवृत्त पर वह किसे प्रभार दें लेकिन वहां से कोई जबाव नहीं मिला, जिसके बाद उनके द्वारा जेडी स्वास्थ्य के आदेश पर जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ.केपी गुप्ता को उनके द्वारा प्रभार दिया गया। चूंकि सेवानिवृत्त में प्रभार दिया जाना जारूरी था।
nn
nn
nइनके नाम चर्चा में : बता दें कि सीएमएचओ की कुर्सी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है, कहा जा रहा है कि डॉ.बीएल मिश्रा को भी दोबारा रीवा सीएमएचओ का प्रभार दिया जा सकता है, इसके अलावा जेडी डॉ.एमएल गुप्ता को सीएमएचओ के प्रभार दिए जाने को लेकर चर्चाएं तेज है। कुछ अन्य अधिकारी भी हैं जो सीएमएचओ के प्रभार में रहे हैं उनको लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। शासन के आदेश के बाद ही साफ होगा कि रीवा सीएमएचओ कौन होगा।